India News (इंडिया न्यूज़), US President Elections 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 2024 को लेकर चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। पिछले चुनाव की तरह इस चुनाव में भी डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस बीच शनिवार (16 मार्च) को ओहियो में सीनेट के उम्मीदवार बर्नी मोरेनो के लिए पूर्व राष्ट्रपति ने प्रचार किया। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह और जो बिडेन सामाजिक सुरक्षा की रक्षा नहीं करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि वह वाशिंगटन में एक योद्धा बनने जा रहे हैं।
ट्रंप का विवादित बयान
डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार (16 मार्च) को चुनावी सभा के दौरान कहा कि अगर मैं निर्वाचित नहीं हुआ, तो यहां रक्तपात होने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि यह रक्तपात देश के लिए होने वाला है। ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मैं यह चुनाव नहीं जीता, तो मुझे यकीन है कि इस देश में कभी दूसरा चुनाव नहीं होगा। वहीं रैली के दौरान मोरेनो ने डोनाल्ड ट्रम्प को महान अमेरिकी के रूप में खूब तारीफ की। साथ ही उन्होंने उनकी पार्टी के लोगों की भी आलोचना की।उन्होंने कहा कि मैं उन रिपब्लिकनों से बहुत थक गया हूं जो कहते हैं कि मैं पूर्वन राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियों का समर्थन करता हूं। परंतु मैं उस व्यक्ति को पसंद नहीं करता।
ये भी पढ़े:- Excise Policy Case: सीएम अरविंद केजरीवाल को ED ने भेजा 9वां समन, इतने मार्च को होगी पूछताछ!
जो बिडेन ने किया पलटवार
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसके बाद बिडेन के अभियान ने एक बयान जारी किया, जिसमें ट्रंप को 2020 में मतपेटी में हारा हुआ बताया गया। अभियान ने 2021 के कैपिटल हमला का जिक्र करते हुए कहा कि वह एक और 6 जनवरी चाहते हैं लेकिन अमेरिकी लोग उन्हें इस नवंबर में एक और चुनावी हार देने जा रहे हैं। क्योंकि वे उनके उग्रवाद, हिंसा के प्रति उनके स्नेह और बदला लेने की उनकी प्यास को खारिज करते रहेंगे।