Uttar Pradesh Crime
इंडिया न्यूज, गोरखपुर :
Uttar Pradesh Crime गोरखपुर विश्वविद्यालय के कैंटीन में घुसकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग करते हुए कर्मचारियों से बदमाशों ने कहा कि ठेकेदार से बोल देना मिल लेगा। सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
जानिए क्या कहता है कैंटीन का कर्मचारी
कर्मचारी अर्जुन ने बताया, कि कल दोपहर करीब 1.13 बजे बाइक सवार दो युवक आए। कैंटीन में एक ही युवक आया एक बाहर अपनी बाइक के पास खड़ा रहा। अंदर आए युवक ने घुसते ही हवाई फायरिंग कर दी। गोली कैंटीन की छत में धंस गई। फायरिंग करने वाले बदमाश ने कहा ठेकेदार से बोल देना आकर मिल लेगा और अपने साथी के साथ फरार हो गय। बताया जा रहा है, कि ठेकेदार शैलेंद्र राय बरेली के शिवगढ़ का रहने वाला है, नवंबर 2021 से यह कैंटीन चल रही है।
युवक जबरन कैंटीन में घुसकर करने लगा फायरिंग : कैंटीन मैनेजर
वारदात को लेकर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने फिलहाल कुछ कहने से मना कर दिया। कैंटीन के मैनेजर अमित पाल ने कहा, दोपहर में काम कर रहे थे, तभी एक युवक कैंटीन के अंदर फायर करने लगा। फायरिंग करने के बाद वह भाग गया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई ।
Also Read : UP Crime यूपी के 46 रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी
Connect With Us : Twitter Facebook