होम / Uttar Pradesh: उन्नाव में दर्दनाक हादसा, ट्रक से भिड़ी तेज रफ्तार कार; 5 की मौत

Uttar Pradesh: उन्नाव में दर्दनाक हादसा, ट्रक से भिड़ी तेज रफ्तार कार; 5 की मौत

Shalu Mishra • LAST UPDATED : July 19, 2024, 11:47 am IST

India News(इंडिया न्यूज), Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। उन्नाव में 8 दिन के अंदर ये दूसरा हादसा देखने को मिला है। बता दें कि एक स्कोर्पियो ने ट्रक को पीछे से टक्कर मारी और हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे ने आस-पास के इलाके में दहशत फैला दी है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

Tips to Lose Belly Fat: पेट के मोटापे को हफ्ते में कम कर देगा ये सीक्रेट घरेलू उपाय

उन्नाव में दर्दनाक हादसा 

एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसके परखच्चे उड़ गए और अंदर बैठे 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चार अयोध्या और एक बस्ती जिले का है। हादसे के बाद ट्रक चालक कार लेकर फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उन्नाव पुलिस के मुताबिक, उन्नाव में दुर्घटनाग्रस्त हुई काले रंग की स्कॉर्पियो दिल्ली से अयोध्या के फैजाबाद जा रही थी। लखनऊ नंबर की स्कॉर्पियो काफी तेज रफ्तार में चल रही थी। इस दौरान चालक के नियंत्रण खोने से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार सीधे ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी।

कार और ट्रक की टक्कर में गई 5 की जान 

तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक व्यक्ति घायल है, जिसे गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है। मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। मृतकों की पहचान अयोध्या निवासी वैभव पांडेय (35 वर्ष), मनोज सिंह पुत्र बहादुर सिंह (45 वर्ष), अमित तिवारी पुत्र दिलीप तिवारी (40 वर्ष), अनुज पांडेय (40 वर्ष) और बस्ती निवासी महेंद्र सिंह पुत्र राजकुमार (38 वर्ष) के रूप में हुई है। हादसे में अयोध्या निवासी आशीष कुमार पुत्र मिठाई लाल घायल हुआ है।

Mahabharat: इस पांडव ने की थी जलपरी से शादी, सुंदरता में द्रौपदी को देती थी टक्कर

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

Ad Image
ADVERTISEMENT Ad Image

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
Ad Image