India News (इंडिया न्यूज़), Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में पिछले 8 दिनों से फंसे 41 मजदूरों को बचाने की जद्दोजहद लगातार जारी है। यहां 22 मीटर ड्रिल के बाद काम को रोक दिया गया है। उत्तरकाशी में सिल्कयारा सुरंग के अंदर सात दिनों से फंसे श्रमिकों को बचाने के अभियान को एक बड़ा झटका लगा है। जब ‘अमेरिकन ऑगर’ ड्रिल मशीन, जिसे गुरुवार को नई दिल्ली से भारतीय वायुसेना के परिवहन विमान के माध्यम से लाया गया था, वो खराब हो गई। तकनीकी समस्याओं के कारण 22 मीटर से अधिक ड्रिल किया गया। अब इसे लेकर सिसायत भी शुरु हो गई है।
विपक्ष जमकर भापजा पर हमलावर हो रही है। इस मामले पर अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है। पोस्ट में उन्होनें लिखा है कि ”उत्तरकाशी की सुरंग में फँसे सभी मज़दूरों को सुरक्षित बाहर निकालने की ज़िम्मेदारी भाजपा सरकार की है। संकट की इस घड़ी में अन्य मज़दूरों के साथ उप्र के आठों मजदूरों के परिवारों के साथ हम सबका खड़ा होना उनके मनोबल को बढ़ाएगा। उम्मीद है चुनाव प्रचार में व्यस्त भाजपा के मुख्यमंत्री जी इनके लिए आपातकालीन बैठक बुलाकर यथाशीघ्र कोई निर्णय लेंगे।”
मौके पर मौजूद अधिकारियों के अनुसार, मशीन ने सुरंग के अंदर जमा मलबे को हटाने में ज्यादा सफल नहीं हुए हैं। कई प्रयासों के बाद भी अभियान असफल होने पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शनिवार को बचाव अभियान की कमान संभाली। शनिवार देर रात एक बयान में कहा गया कि “सरकार ने मजदूरों के बहुमूल्य जीवन को बचाने के लिए सभी मोर्चों (पांच विकल्पों) पर काम करने का निर्णय लिया है।”
यह भी पढ़ें:-
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…
India News (इंडिया न्यूज), Give Up Abhiyan: जालौर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के…
India News (इंडिया न्यूज), Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में…