India News, (इंडिया न्यूज), Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी के सिल्कयारा सुरंग में 17 दिन से फंसे 41 मजदूरों की एक वीडियो सामने आई है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे 2 किलोमीटर अंदर दूरी में फैली इस सुरंग में 41 मजदूर एक-दूसरे से बातचीत करते हुए हौसला बड़ा रहे हैं।

बता दें कि 28 नवबंर को 17 दिनों के भारी संघर्ष के बाद इन मजदूरों को बहार निकाला गया।  रैट होल माइनिंग के द्वारा करीब 800 MM चौढ़ा पाइप डाला गया। जिसके बाद उन्हें निकालने की प्रक्रिया को शुरु की गई। 

वीडियों में क्या दिखा रहा?

सिल्कयारा सुरंग के अंदर की ये वीडियो 28 नवंबर को बनाई गई। जहां करीब 2 किलोमीटर की दूरी के दृश्य दिख रहा है। इस वीडियों में दिख रहा है कि सुरंग के अंदर एक जीप भी खड़ा है। वीडियो बनाने वाला शख्स सभी मजदूरों से हाल-चाल पूछ रहा है। जिसमें वो सब से खाने-पीने और घबराहट को लेकर सवाल कर रहा है। वहीं वीडियो में दिख रहा है कि सुरंग में मजदूरों के लिए खाने के लिए फल रखें हैं। साथ ही रात में सोने के लिए पर्याप्त मात्रा में बिस्तर भी था।

गौरतलब है रकि 41 श्रमिक 12 नवंबर को एक पहाड़ के नीचे दब गए थे, जब वे उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर 4.5 किमी लंबी सुरंग के अंतिम 400 मीटर हिस्से को पूरा करने का प्रयास कर रहे थे। 17 दिनों के कड़ी मश्क्कत के बाद सभी को 28 नवंबर को बचाया गया।

यह भी पढ़ें:-