India News (इंडिया न्यूज़) Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को 17 दिनों की लंबी परेशानी के बाद मंगलवार को सुरक्षित निकाल लिया गया। पूरे देश इन मजदूरों को निकालने की कामना कर रहा था। मजदूरों के बाहर निकले के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं देश बचावकर्मियों की कामयाबी की सहारना कर रहा है।
मजदूरों के निकाले जानें के ऑपरेशन की कई बड़े नेताओं ने सहाराना की है। उपराष्ट्रपति से लेकर पक्ष-विपक्ष सहित सभी दलों ने सराहना करते हुए कहा है कि यह हर किसी को भावुक कर देने वाले क्षण हैं।
देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने चुनौतीपूर्ण बचाव अभियान को धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ कामयाबी तक पहुंचाने के लिए बचाव व राहत कार्यों में जुटी टीमों और विशेषज्ञों को बधाई दी। उन्होंने सभी श्रमिकों के स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना की।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, सुरंग में फंसे मजदूरों भाइयों की सुरक्षित वापसी बहुत ही खुशी की खबर है। उन्हें और उनके परिवारों को मेरी दिली बधाई। भारत का निर्माण करने वाले हमारे मजदूर भाइयों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इस मुश्किल अभियान को सफल बनाने वाले सभी जांबाजों को मेरा सलाम।”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मजदूरों के बचाव पर कहा, “यह सभी के लिए बड़ी राहत और खुशी की बात है कि श्रमिकों को सुरंग से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। उन्होंने सरकार से श्रमिकों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और उचित मुआवजा देने का आग्रह किया। साथ ही मांग की कि सभी निर्माणाधीन योजनाओं का सुरक्षा ऑडिट कराया जाए ताकि दोबारा ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो।”
वहीं, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मजदूरों के लचीलेपन और धैर्य की सराहना की। इसके अलाव उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बचाव प्रयासों के दौरान निरंतर सहायता प्रदान करने के लिए मोदी को धन्यवाद दिया
उन्होंने कहा, “किसी भी श्रमिक की हालत गंभीर नहीं है, लेकिन घर भेजे जाने से पहले उन सभी को चिकित्सा निगरानी में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि निकासी सबसे कम उम्र के श्रमिकों से शुरू हुई। उन्होंने कहा कि वे सभी तंदरुस्त हैं और अपने आप रेंगते हुए मार्ग से बाहर निकले।”
ये भी पढ़े
India News(इंडिया न्यूज़),Delhi: राजधानी दिल्ली के उपभोक्ताओं का नए साल में बिजली बिल कम आयेगा।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज),Auraiya News:बच्चों की परवरिश में घर वालो का बहुत बड़ा योगदान होता…
India News(इंडिया न्यूज़),Jhansi: शुक्रवार शाम घर से सब्जी लेने निकली महिला को कार चलाना सीख…
India News (इंडिया न्यूज)UP Weather: UP में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और पंजाब में…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Snowfall: सोलंगनाला में बर्फबारी के बीच पर्यटकों ने दिनभर मस्तियां की,…