होम / देश / Vaccine Expert का दावा- भारत में कोरोना स्थायीत्व की ओर

Vaccine Expert का दावा- भारत में कोरोना स्थायीत्व की ओर

BY: Mukta • LAST UPDATED : September 21, 2021, 9:07 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Vaccine Expert का दावा- भारत में कोरोना स्थायीत्व की ओर

Vaccine Expert

Vaccine Expert

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
फेमस टीका विशेषज्ञ डॉक्टर गगनदीप का कहना है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण स्थायीत्व की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर संक्रमण जोर पकड़ेगा और देश भर में फैल कर महामारी की तीसरी लहर का रूप लेगा। दूसरी ओर वह पहले जैसे पैमाने का नहीं होगा। किसी भी बीमारी के लिए स्थानिक या एंडेमिक वह चरण है, जिसमें लोग उस वायरस के साथ जीना सीख जाते हैं। यह एपिडेमिक (महामारी) से बहुत अलग है जो बड़ी संख्या में आबादी को अपने चपेट में ले लेती है। कांग ने भारत में कोविड-19 स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि दूसरी लहर के बाद देश की करीब एक तिहाई आबादी इससे प्रभावित हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि ऐसे में क्या हम उस तिहाई में वही आंकड़े और वही पैटर्न पा सकेंगे जो हमने दूसरी लहर के दौरान देखा? मुझे लगता है कि इसकी संभावना कम है। हम स्थानीय स्तर पर संक्रमण को जोर पकड़ते देखेंगे जो छोटा होगा। देश भर में फैलेगा। वह तीसरी लहर बन सकती है, और ऐसा हो सकता है अगर हमने त्योहारों को लेकर अपना व्यवहार नहीं बदला। लेकिन उसका पैमाना उतना नहीं होने जा रहा जो हम पहले देख चुके हैं। यह पूछने पर कि क्या कोविड भारत में एंडेमिक की स्थिति में पहुंचने की दिशा में है, कांग ने कहा, ह्यहां।ह्ण वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर कांग ने कहा, ह्यजब आपके पास कुछ ऐसा हो, जो निकट भविष्य में समाप्त नहीं होने वाला, फिर वह एंडेमिक स्थिति की ओर बढ़ रहा होता है। फिलहाल हम सार्स-सीओवी2 वायरस को खत्म करने या समाप्त करने के लक्ष्य से काम नहीं कर रहे हैं, इसका तात्पर्य है कि इसे एंडेमिक बनना है।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT