Live
Search
Home > देश > माता का दरबार फिर खुला: बर्फबारी के 8 घंटे बाद फिर से बहाल हुई वैष्णो देवी यात्रा

माता का दरबार फिर खुला: बर्फबारी के 8 घंटे बाद फिर से बहाल हुई वैष्णो देवी यात्रा

Mata Vaishno Devi: तेज तूफान और बर्फबारी के 8 घंटे बाद माता वैष्णों देवी की यात्रा फिर से बहाल कर दी गई है. वहां के पर्यटन कारोबारियों में जमकर उत्साह है.

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: 2026-01-24 07:52:57

Mobile Ads 1x1

Mata Vaishno Devi: भारी बर्फभारी और बारिश के कारण माता वैष्णों देवी की यात्रा को शुक्रवार को बंद कर दिया गया था. श्राइन बोर्ड के कर्मचारी भवन में आए देवी दर्शन के यात्रियों को यात्रा जल्दी पूरी कर वापिस जाने की अपील की थी. क्योंकि ऐसे समय में बर्फबारी के कारण मार्ग फिसलन भरा हो गया था, इसलिए सुरक्षा कारणों से यात्रा को रोक दिया गया था. लेकिन फिर स्थिती ठीक महसूस होने के बाद यात्रा फिर से बहाल कर दी गई है.

लंबे समय से सूखे के बाद बर्फबारी

जम्मू कश्मीर में हुई बारिश और बर्फबारी के कारण वहां सूखे का दौर पूरी तरह के खत्म हो गया है. बर्फबारी से लोगों में और कारोबारियों में उत्साह का माहौल है. वहीं तेज तुफान और बारिश ने कई जगहों पर नुकसान भी पहुंचाया है.

वैष्णो देवी में पहली बर्फबारी

माता वैष्णों देवी के क्षेत्र में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. इस कारण से माता के त्रिकुटा पहाड़ी का क्षेत्र बर्फ से पूरी तरह ढक गया है. पर्यटन कारोबारी उत्साह से लबालब हो चुके हैं. लेकिन स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है.

कहां कितनी बर्फबारी

जम्मू क्शमीर के अलग अलग क्षेत्रों में बर्फबारी अलग-अलग हुई है. बडगाम जीले में सबसे ज्यादा बर्फबारी हुई है. पाखरपोरा में 1.5 से 2 फीट तक बर्फ गिरी हैं. श्रीनगर एयरपोर्ट के करीब में 3 से 4 इंच बर्फ पड़ी है और शहर के अंदर बर्फ कम पड़ी है.

MORE NEWS

More News