Vaishno Devi Yatra Suspended: श्री माता वैष्णो देवी भवन की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा कारणों के चलते कटरा में ही रोक दिया गया है. जम्मू-कश्मीर में बीती रात से लगातार बारिश जारी है, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो रही है. खराब मौसम के कारण भूस्खलन, फिसलन और मार्गों पर जोखिम बढ़ने की आशंका को देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए अगले आदेश तक यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है.
मौसम विभाग के अनुसार, क्षेत्र में तेज बारिश के साथ ठंड में भी बढ़ोतरी हुई है. पहाड़ी इलाकों में बर्फ जमने से ट्रैक पर फिसलन बढ़ गई है, जिससे पैदल यात्रियों, घोड़ा-खच्चर सेवाओं और बैटरी कार संचालन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए बोर्ड प्रशासन ने एहतियातन यात्रा रोकने का निर्णय लिया है.
#WATCH रियासी (जम्मू-कश्मीर): श्री वैष्णो देवी भवन पर ताजा बर्फबारी हुई। pic.twitter.com/kxHNeYccAh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2026
कश्मीर में मौसम कैसा है?
कश्मीर घाटी के मशहूर स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग और कुछ दूसरे इलाकों में कई दिनों से बर्फबारी जारी है. श्रीनगर और दूसरे मैदानी इलाकों में तेज़ हवाएं चल रही हैं. इस बीच, नॉर्थ कश्मीर के बारामूला ज़िले के गुलमर्ग में बर्फबारी शुरू हो गई है. गुलमर्ग में कुछ इंच ताज़ी बर्फ़ गिरी है, लेकिन आखिरी रिपोर्ट मिलने तक हल्की बर्फबारी जारी थी.
#WATCH कुपवाड़ा (जम्मू-कश्मीर): कुपवाड़ा में ताज़ा बर्फबारी हुई। बर्फबारी होने के बाद चारों तरफ बर्फ जमी दिखी। pic.twitter.com/l20uRjmEeo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2026
कुपवाड़ा, बारामूला और शोपियां के दूसरे इलाकों, खासकर ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हुई. श्रीनगर समेत घाटी के मैदानी इलाकों के कई इलाकों में भारी बारिश भी हुई, जो आखिरी रिपोर्ट मिलने तक जारी थी. कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए हैं और एहतियात के तौर पर इन इलाकों में बिजली काट दी गई है. मौसम विभाग ने बताया था कि श्रीनगर समेत घाटी के मैदानी इलाकों में हल्की से हल्की बारिश/बर्फबारी की उम्मीद है, जबकि कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.