होम / Vande Bharat Express : वंदे भारत एक्सप्रेस फिर दुर्घटनाग्रस्त, गाय के आगे आने से अगला हिस्सा टूटा

Vande Bharat Express : वंदे भारत एक्सप्रेस फिर दुर्घटनाग्रस्त, गाय के आगे आने से अगला हिस्सा टूटा

Vir Singh • LAST UPDATED : October 29, 2022, 2:42 pm IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Vande Bharat Express Crash): वंदे भारत एक्सप्रेस आज सुबह एक बार फिर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। मुंबई-मध्य से गुजरात के गांधीनगर जाते हुए आज एक गाय के ट्रेन के आगे आने के कारण हादसा हुआ। इसका अगला हिस्सा टूट गया है। यह चौथी बार है जब वंदे भारत एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुई है।

अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि गाय की टक्कर के कारण हाई स्पीड इस ट्रेन का अगला हिस्सा टूटा। हादसे का वीडियो भी सामने आया है। इसमें ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ दिख रहा है। शाम तक गाड़ी के ठीक होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया था। पीएम नवंबर में पांचवीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी देने वाले हैं। यह चेन्नई-मैसुरु-बेंगलुरु के बीच चलेगी।

यह भी पढ़ें – Covid Update : देश में कोरोना के 1,574 नए केस, 9 मरीजों की मौत

वलसाड़ में अतुल रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा, यात्री सुरक्षित

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने दुर्घटना को लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि सुबह करीब सवा आठ बजे यह हादसा गुजरात के वलसाड़ में अतुल रेलवे स्टेशन पर हुआ। इसके तुरंत बाद ट्रेन में पानी की आपूर्ति में रुकावट आ गई और यह करीब 15 मिनट तक रुकी रही। सुमित ठाकुर के अनुसार गाय मारी गई है और सभी यात्री सुरक्षित हैं। ड्राइवर कोच के नोज कॉन कवर का हिस्सा टूटने के अलावा ट्रेन को कोई नुकसान नहीं हुआ है। क्षतिग्रस्त हिस्से को जल्द ठीक कर लिया जाएगा।

ट्रेन के साथ इसी महीने दो बार हो चुके हैं हादसे, एक बार तकनीकी खराबी आई

गौरतलब है कि देश में फिलहाल चार रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही है। सात अक्टूबर को मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर मार्ग पर गांधीनगर से जाते समय वडोदरा खंड में आनंद स्टेशन के पास ट्रेन के आगे गाय आ गई थी। तक ट्रेन के आगे के हिस्से में मामूली डेंट पड़ा था।

इससे एक दिन पहले छह अक्टूबर को भी वंदे भारत एक्सप्रेस अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के पास भैंसों के एक झुंड से टकरा गई थी। इसमें भी ट्रेन का फ्रंट का हिस्सा टूट गया था और हादसे में चार भैंसों की मौत हो गई थी। आठ अक्टूबर को दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में अचानक तकनीकी खराबी के कारण इसके पहिए जाम हो गए थे। ट्रेन करीब पांच घंटे खुर्जा स्टेशन पर रुकी रही और इसके बाद यात्रियों को शताब्दी एक्सप्रेस से भेजा गया था।

यह भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर में बेअदबी के आरोप में शख्स गिरफ्तार, अन्य मामले में तस्करों से 14 महिलाएं छुड़ाई

यह भी पढ़ें – केरल में अफ्रीकी स्वाइन फीवर से 19 सुअरों की मौत, 48 को मारा, कोट्टायम जिले में मांस बैन

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Surya Dev: रविवार को इस तरह करें भगवान सूर्य देव की पूजा, दुखों से मिलेगा निजात- Indianews
Earthquake: इंडोनेशिया के जावा में 6.3 तीव्रता का आया भूकंप, जकार्ता में भी महसूस किए गए झटके- Indianews
Office Vastu Tips: ऑफिस डेस्क पर रखें ये चीज, होगी आपकी तरक्की- Indianews
Space Telescope: दूसरे ग्रह पर मिला जीवन का सबसे आशाजनक संकेत, जेम्स वेब अंतरिक्ष दूरबीन से खुलासा
Masik Kalashtami 2024: अगर जीवन में दुखों को करना चाहते हैं दूर, कालाष्टमी पर इन मंत्रों का करें जाप- Indianews
Lok Sabha Election: मैं अपने पिता को टुकड़ों में…, प्रियंका गांधी ने पोल रैली में पीएम पर किया पलटवार- Indianews
Congress: अमेठी-रायबरेली में कांग्रेस जल्द करेगी प्रत्याशी का एलान, कमेटी ने खड़गे पर छोड़ा फैसला -India News
ADVERTISEMENT