India News (इंडिया न्यूज़), Vande Bharat Express:सीटिंग वन्दे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन के बाद देश की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्स्प्रेस ट्रेन के प्रोटो टाइप का बेंगलुरु के BEML में शनिवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने निरीक्षण किया। अगले 6 महीने में वन्दे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का वादा किया। ओवर नाइट जर्नी वाली प्रीमियम ट्रेन राजधानी जैसे को रिप्लेस करेगी।
BEML रेलकोच कॉम्प्लेक्स में बनाई जा रही है ट्रेन
लंबी दूरी के रेल मुसाफिरों के लिए वन्दे भारत स्लीपर एक्स्प्रेस दौड़ेगी। अब तक डेढ़ साल में कार की बॉडी बन चुकी है। ये ट्रेन सेट बेंगलुरु के BEML रेलकोच कॉम्प्लेक्स में बनाई जा रही है।
क्या है ट्रेन की लागत
16 कोच की होगी ये स्लीपर ट्रेन जिसके हर कोच 673rd AC सीटें होगी। वन्दे भारत स्लीपर सिर्फ़ 3rd AC कोच होंगे।विदेशों में 16 कोच के इस ट्रेन सेट की लागत 160 करोड़ रुपए आती है जबकि भारत में वर्ल्ड क्लास की इस ट्रेन के एक कोच की कीमत मात्र 8 करोड़ रुपए पड़ेगी।
ट्रेन 180KM प्रति घण्टे की रफ्तार से दौड़ेगी। ट्रेन को 12 घण्टे से ज्यादा वक्त लेने वाले रुट (जैसे दिल्ली हावड़ा रुट, दिल्ली मुंबई रुट) पर चलाने की योजना है। साल 2024 में 10 वन्दे भारत स्लीपर बनाया जाएगा। वहीं 100 अमृत भारत का ऑर्डर दिया गया है।
वन्दे भारत की वन्दे स्लीपर की सुविधाऐं
- चढ़ने का लैडर
- टॉयलेट्स
- एयर कंडीशनिंग
- चार्जिंग
- फ़र्निशिंग कुशन
- नवाइज लेवल कम
- ऑक्सीजन लेवल मेंटेनेंस
- वायरस मुक्त होगी ट्रेन
ये भी पढ़े-प्रियंका चोपड़ा-दीपिका पादुकोण से काम सिखती हैं Alia Bhatt, इस एक्ट्रेस को कहा सीनियर