Live
Search
Home > देश > Vande Bharat Sleeper Train: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने पकड़ी ऐसी स्पीड, रफ्तार देख दंग रह गए लोग; रेल मंत्री ने शेयर किया वीडियो

Vande Bharat Sleeper Train: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने पकड़ी ऐसी स्पीड, रफ्तार देख दंग रह गए लोग; रेल मंत्री ने शेयर किया वीडियो

Vande Bharat Sleeper Train: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने X अकाउंट पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का एक वीडियो शेयर किया. जिसमें ट्रेन की स्टेबिलिटी और टेक्नोलॉजिकल फीचर्स दिखाने के लिए वॉटर टेस्ट दिखाया गया.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: December 31, 2025 10:31:21 IST

Mobile Ads 1x1

Vande Bharat Sleeper Train: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने मंगलवार (30 दिसंबर) को इंडियन रेलवे के कोटा-नागदा सेक्शन पर टेस्ट रन के दौरान 180 km/h से ज़्यादा की टॉप स्पीड पकड़ी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने X अकाउंट पर इसका एक वीडियो शेयर किया. जिसमें ट्रेन की स्टेबिलिटी और टेक्नोलॉजिकल फीचर्स दिखाने के लिए वॉटर टेस्ट दिखाया गया.

अश्विनी वैष्णव ने ने किया पोस्ट

वैष्णव ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि “वंदे भारत स्लीपर का आज कमिश्नर रेलवे सेफ्टी ने टेस्ट किया. यह कोटा नागदा सेक्शन के बीच 180 किलो मीटर पर घंटे की स्पीड से चली और हमारे अपने वॉटर टेस्ट ने इस नई जेनरेशन की ट्रेन की टेक्नोलॉजिकल खूबियां दिखाईं.”

ट्रेन स्टेबिलिटी टेस्ट

बता दें कि इस पोस्ट के साथ ट्रेन के अंदर से शूट किया गया एक वीडियो भी था. जिसमें मोबाइल स्क्रीन पर ट्रेन की स्पीड 182 kmph तक पहुंचती दिख रही थी और पानी से भरे गिलास एक-दूसरे के ऊपर रखे हुए थे जो बिना गिरे ट्रेन की स्टेबिलिटी दिखा रहे थे.

वंदे भारत ट्रेन

सरकार के मुताबिक इंडियन रेलवे नेटवर्क पर अभी चल रही वंदे भारत ट्रेनें सेमी-हाई स्पीड ट्रेन सर्विस हैं. जिनकी डिज़ाइन स्पीड 180 kmph और मैक्सिमम ऑपरेटिंग स्पीड 160 kmph है. रेल मिनिस्ट्री के एक पुराने बयान में लिखा था कि ट्रेन की एवरेज स्पीड ट्रैक की ज्योमेट्री, रास्ते में स्टॉपेज, सेक्शन में मेंटेनेंस के काम वगैरह पर निर्भर करती है.

मिनिस्ट्री ने हाल ही में एक और बयान में कहा, “आगे देखते हुए आने वाली वंदे भारत स्लीपर रात भर के सफर को बदलने के लिए तैयार है. यह लंबी दूरी के यात्रियों के लिए स्पीड, आराम और मॉडर्न सुविधाओं को मिलाएगी.”

वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें

वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें जल्द ही AC क्लास के यात्रियों के लिए चालू होने वाली हैं जिसके बारे में मिनिस्ट्री ने अपने साल के आखिर के रिव्यू में कहा, “यह लंबी दूरी के लिए ट्रेन सफर को सच में फिर से परिभाषित करेगी पहले बिज़ी रूट पर और उसके बाद सभी रूट पर सफर के समय को काफी कम कर देगी.”

इस महीने की शुरुआत में चेन्नई और तटीय आंध्र प्रदेश के बीच ट्रेन सफर को 15 दिसंबर को एक बड़ी अपग्रेड मिली, जब एक एक्सटेंडेड वंदे भारत एक्सप्रेस सर्विस शुरू की गई. इंडियन रेलवे ने पॉपुलर सेमी-हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेन को नरसापुर तक बढ़ा दिया है, जिससे चेन्नई आने-जाने वाले पैसेंजर्स के लिए कनेक्टिविटी और आराम में काफी बढ़ोतरी हुई है.

MORE NEWS

More News