Vande Bharat Sleeper Train Fair: भारतीय रेलवे आखिरकार वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने जा रहे है, जिसके लिए लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. इस ट्रेन से जुड़ी जानकारियां धीरे-धीरे सामने आ रही हैं. अब इस ट्रेन के टिकट और यात्रा से जुड़े कुछ खास नियम बताए गए हैं. जानकारी के अनुसार, वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस के किराए ढांचे से संबंधित जानकारी सामने आई है. रेल मंत्रालय के वित्त निदेशालय की सहमति से रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर पैसेंजर मार्केटिंग कोआर्डिनेशन प्रवीण कुमार ने एक अधिसूचना पत्र जारी किया है.
किराए से संबंधित जानकारी
इस अधिसूचना पत्र में उन्होंने बताया है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया 400 किलोमीटर की यात्रा के हिसाब से लगेगा. भले ही आप इससे कम दूरी की यात्रा तय करें. इतना ही नहीं टिकट लेते समय आपको किराए में अलग से जीएसटी शुल्क देना होगा.किराए की गणना रेलवे के मौजूदा नियमों के अनुसार ही की जाएगी. हालांकि वंदे भारत ट्रेन में केवल कंफर्म टिकट ही मिलेगा. इस ट्रेन की लिस्ट में न तो वेटिंग लिस्ट होगी और न ही आरएसी का झंझट. यानी अगर सीट अवेलेबल होगी तभी टिकट मिलेगी अन्यथा नहीं.
ट्रेन में होंगे ये कोटे
वंदे भारत स्लीपर की बुकिंग खुलते ही सारी उपलब्ध बुकिंग दिखने लगेंगी. इस ट्रेन में केवल कुछ ही कोटे होंगे. इनमें महिला कोटा, दिव्यांगजन कोटा, वरिष्ठ नागरिक कोटा होगा. वही रेलवे कर्मचारियों के लिए ड्यूटी पास की सुविधा होगी. इसके अलावा वंदे भारत स्लीपर में कोई कोटा नहीं होगा. टिकट खरीदने के लिए पूरी तरह से रिफंड होने वाले पास या वारंट ही मान्य होंगे.
24 घंटे में पैसा रिफंड
अधिसूचना पत्र के जरिए बताया गया है कि बिना रिफंड वाले पास पर लिया गया टिकट इस ट्रेन में नहीं चलेगा. टिकट रद्द होने पर 24 घंटे के अंदर पैसा आपके अकाउंट में आ जाएगा. इसके लिए टिकट का भुगतान डिजिटल माध्यम से करना बेहतर होगा. वहीं बच्चों के लिए सामान्य रेलवे नियम लागू रहेंगे.
छोटे बच्चों के साथ लोअर बर्थ की प्राथमिकता
अगर आप काउंटर से टिकट बुक करते हैं, तो भी डिजिटल भुगतान को प्राथमिकता दी जाएगी. बर्थ आवंटित के लिए भी यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखा गया है. जिन छोटे बच्चों के लिए अलग बर्थ नहीं चाहिए, ऐसे यात्रियों को लोअर बर्त जदेने की प्राथमिकता रहेगी.
ज्यादा उम्र वालों को लोअर बर्थ
इसके अलावा 60 साल या उससे अधिक उम्र के पुरुषों और 45 साल से ज्यादा उम्र वाली महिलाओं को भी लोअर बर्थ देने की कोशिश की जाएगी. साफ शब्दों में कहा जाए तो वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस में यात्रियों को कंफर्म बुकिंग, आधुनिक सुविधाएं और साफ-सुथरी व्यवस्था वाला आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा.