Live
Search
Home > देश > Vande Bharat Sleeper Train: ना RAC, ना VIP कोटा! वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में होने जा रहें है ये बड़े बदलाव, जानें पूरी डिटेल

Vande Bharat Sleeper Train: ना RAC, ना VIP कोटा! वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में होने जा रहें है ये बड़े बदलाव, जानें पूरी डिटेल

Vande Bharat: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में बड़ा बदलाव होने जा रहा है, जिसमें अब हर यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा के साथ-साथ बराबरी का दर्ज भी मिलेगा. ऐसे में चलिए विस्तार से समझे पूरी खबर.

Written By: Shristi S
Last Updated: January 12, 2026 15:34:51 IST

Vande Bharat Sleeper Train: इंडियन रेलवे वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी कर रहा है. यह ट्रेन आम यात्रियों के लिए होगी साथ ही ट्रेन में VIP कल्चर को लेकर एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. ऑफिशियल सूत्रों के अनुसार, इस ट्रेन में एक ट्रांसपेरेंट टिकटिंग सिस्टम लागू किया जाएगा, जिससे यह पक्का होगा कि हर यात्री को बराबर सुविधाएं मिलें. ऐसे में चलिए जानें की इस नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में VIP कल्चर और साथ ही इमरजेंसी कोटा को लेकर क्या बदलाव किए गए है.

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में सबसे जरूरी बात क्या है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में सबसे जरूरी बात यह है कि इसमें कोई VIP या इमरजेंसी कोटा नहीं होगा. यहां तक ​​कि रेलवे के सीनियर अधिकारी भी पास का इस्तेमाल करके यात्रा नहीं कर पाएंगे. ट्रेन के लिए सिर्फ़ कन्फर्म टिकट ही जारी किए जाएंगे, जिससे वेटिंग लिस्ट काफी कम हो जाएगी. RAC (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसलेशन) टिकट का भी कोई प्रावधान नहीं होगा.

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में यात्रियों को क्या सुविधाएं मिलेगी?

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में  यात्रियों को काफी अच्छी और बेहतर सुविधाएं मिलने वाली है, जिसमें बेडशीट बेहतर क्वालिटी की होंगी. इनमें कंबल के लिए कवर भी होंगे, और कुल मिलाकर, क्वालिटी रेगुलर ट्रेनों से कहीं बेहतर होगी. भारतीय संस्कृति को दिखाने के लिए, स्टाफ की यूनिफॉर्म में भारतीय परंपराओं और विरासत की झलक दिखेगी. यात्री असली भारतीय खाने का भी मज़ा ले पाएंगे. रेलवे का मकसद यह पक्का करना है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पूरी तरह से औपनिवेशिक युग के सिस्टम से मुक्त हो और हर यात्री बराबर नियमों के तहत यात्रा का अनुभव करे.

ट्रेन में सफाई की मिलेगी सुविधा

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 3 AC के 11 कोच, 2 AC के चार कोच और 1 AC का एक कोच है. कुल 823 बर्थ में से 611 3 AC में, 188 2 AC में और 24 1 AC में हैं. इसमें कई फीचर्स हैं, जिनमें बेहतर कुशनिंग वाली एर्गोनॉमिक रूप से डिज़ाइन की गई बर्थ, आसानी से आने-जाने के लिए वेस्टिब्यूल वाले ऑटोमैटिक दरवाज़े, बेहतर सस्पेंशन और शोर कम करके बेहतर राइड कम्फर्ट, ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम (कवच), इमरजेंसी टॉक-बैक सिस्टम और साफ़-सफाई के ऊंचे स्टैंडर्ड बनाए रखने के लिए डिसइंफेक्टेंट टेक्नोलॉजी शामिल हैं.
इस ट्रेन को इंडियन रेलवे में मॉडर्नाइजेशन और ट्रांसपेरेंसी की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन यात्रियों को बेहतर सुविधाएं, आरामदायक यात्रा और भारतीय संस्कृति का अनुभव देगी.

MORE NEWS

Home > देश > Vande Bharat Sleeper Train: ना RAC, ना VIP कोटा! वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में होने जा रहें है ये बड़े बदलाव, जानें पूरी डिटेल

Vande Bharat Sleeper Train: ना RAC, ना VIP कोटा! वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में होने जा रहें है ये बड़े बदलाव, जानें पूरी डिटेल

Vande Bharat: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में बड़ा बदलाव होने जा रहा है, जिसमें अब हर यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा के साथ-साथ बराबरी का दर्ज भी मिलेगा. ऐसे में चलिए विस्तार से समझे पूरी खबर.

Written By: Shristi S
Last Updated: January 12, 2026 15:34:51 IST

Vande Bharat Sleeper Train: इंडियन रेलवे वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी कर रहा है. यह ट्रेन आम यात्रियों के लिए होगी साथ ही ट्रेन में VIP कल्चर को लेकर एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. ऑफिशियल सूत्रों के अनुसार, इस ट्रेन में एक ट्रांसपेरेंट टिकटिंग सिस्टम लागू किया जाएगा, जिससे यह पक्का होगा कि हर यात्री को बराबर सुविधाएं मिलें. ऐसे में चलिए जानें की इस नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में VIP कल्चर और साथ ही इमरजेंसी कोटा को लेकर क्या बदलाव किए गए है.

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में सबसे जरूरी बात क्या है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में सबसे जरूरी बात यह है कि इसमें कोई VIP या इमरजेंसी कोटा नहीं होगा. यहां तक ​​कि रेलवे के सीनियर अधिकारी भी पास का इस्तेमाल करके यात्रा नहीं कर पाएंगे. ट्रेन के लिए सिर्फ़ कन्फर्म टिकट ही जारी किए जाएंगे, जिससे वेटिंग लिस्ट काफी कम हो जाएगी. RAC (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसलेशन) टिकट का भी कोई प्रावधान नहीं होगा.

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में यात्रियों को क्या सुविधाएं मिलेगी?

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में  यात्रियों को काफी अच्छी और बेहतर सुविधाएं मिलने वाली है, जिसमें बेडशीट बेहतर क्वालिटी की होंगी. इनमें कंबल के लिए कवर भी होंगे, और कुल मिलाकर, क्वालिटी रेगुलर ट्रेनों से कहीं बेहतर होगी. भारतीय संस्कृति को दिखाने के लिए, स्टाफ की यूनिफॉर्म में भारतीय परंपराओं और विरासत की झलक दिखेगी. यात्री असली भारतीय खाने का भी मज़ा ले पाएंगे. रेलवे का मकसद यह पक्का करना है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पूरी तरह से औपनिवेशिक युग के सिस्टम से मुक्त हो और हर यात्री बराबर नियमों के तहत यात्रा का अनुभव करे.

ट्रेन में सफाई की मिलेगी सुविधा

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 3 AC के 11 कोच, 2 AC के चार कोच और 1 AC का एक कोच है. कुल 823 बर्थ में से 611 3 AC में, 188 2 AC में और 24 1 AC में हैं. इसमें कई फीचर्स हैं, जिनमें बेहतर कुशनिंग वाली एर्गोनॉमिक रूप से डिज़ाइन की गई बर्थ, आसानी से आने-जाने के लिए वेस्टिब्यूल वाले ऑटोमैटिक दरवाज़े, बेहतर सस्पेंशन और शोर कम करके बेहतर राइड कम्फर्ट, ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम (कवच), इमरजेंसी टॉक-बैक सिस्टम और साफ़-सफाई के ऊंचे स्टैंडर्ड बनाए रखने के लिए डिसइंफेक्टेंट टेक्नोलॉजी शामिल हैं.
इस ट्रेन को इंडियन रेलवे में मॉडर्नाइजेशन और ट्रांसपेरेंसी की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन यात्रियों को बेहतर सुविधाएं, आरामदायक यात्रा और भारतीय संस्कृति का अनुभव देगी.

MORE NEWS