Live
Search
Home > देश > स्कीइंग एक्सीडेंट नहीं इस वजह से हुई वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे की मौत, खुलासे के बाद उड़े सबके होश

स्कीइंग एक्सीडेंट नहीं इस वजह से हुई वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे की मौत, खुलासे के बाद उड़े सबके होश

Vedanta Agnivesh Agarwal: वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने अपने बेटे अग्निवेश अग्रवाल की अचानक मौत पर दुख जताया है. अग्निवेश की मौत 49 साल की उम्र में न्यूयॉर्क में कार्डियक अरेस्ट के बाद हुई

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: 2026-01-08 08:56:34

Vedanta Agnivesh Agarwal: वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने अपने बेटे अग्निवेश अग्रवाल की अचानक मौत पर दुख जताया है. अग्निवेश की मौत 49 साल की उम्र में न्यूयॉर्क में कार्डियक अरेस्ट के बाद हुई. अग्निवेश शहर के माउंट सिनाई हॉस्पिटल में स्कीइंग एक्सीडेंट से ठीक हो रहे थे.

इसे अपनी ज़िंदगी का सबसे बुरा दिन बताते हुए अग्रवाल ने कहा, “मेरा प्यारा बेटा अग्निवेश हमें बहुत जल्दी छोड़कर चला गया. वह सिर्फ़ 49 साल का था, हेल्दी, ज़िंदगी और सपनों से भरा हुआ. US में स्कीइंग एक्सीडेंट के बाद, वह न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई हॉस्पिटल में ठीक हो रहा था. हमें लगा कि सबसे बुरा समय बीत चुका है. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था, और अचानक कार्डियक अरेस्ट ने हमारे बेटे को हमसे छीन लिया.”

कार्डियक अरेस्ट कब होता है? 

बता दें कार्डियक अरेस्ट तब होता है जब आपका दिल धड़कना बंद कर देता है या इतनी तेज़ी से धड़कता है कि वह खून पंप करना बंद कर देता है., कार्डियक अरेस्ट के दौरान, लोग आमतौर पर बेहोश हो जाते हैं और कोई रिस्पॉन्स नहीं देते. लक्षण बिना किसी चेतावनी के शुरू होते हैं, और इसीलिए डॉक्टर इसे अचानक कार्डियक अरेस्ट भी कहते हैं.एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर आपको तुरंत इलाज न मिले तो यह जानलेवा हो सकती है.

कार्डियक अरेस्ट, जिसे कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट भी कहा जाता है, के दौरान आपका दिल खून पंप नहीं कर रहा होता है. कुछ ही मिनटों में, इससे आपके अंगों और पूरे शरीर को मौत का खतरा हो सकता है क्योंकि उन्हें लगातार ऑक्सीजन मिलनी चाहिए।.आपका खून ऑक्सीजन पहुंचाता है. इमरजेंसी इलाज में कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन, या CPR, और डिफिब्रिलेशन शामिल हैं. CPR आपके फेफड़ों में काफी ऑक्सीजन रखता है और इसे आपके दिमाग तक तब तक पहुंचाता है जब तक इलेक्ट्रिक शॉक से दिल की धड़कन नॉर्मल नहीं हो जाती. CPR और डिफिब्रिलेटर आपकी जान बचा सकते हैं.

एक्सीडेंट से ठीक होने पर कार्डियक अरेस्ट कैसे होता है?

अस्पताल में एक्सीडेंट से ठीक होने पर कई तरह की संभावित दिक्कतों, ट्रॉमा के लिए सिस्टमिक रिस्पॉन्स और मरीज़ की अंदरूनी हेल्थ कंडीशन की वजह से कार्डियक अरेस्ट हो सकता है. डॉक्टरों के मुताबिक, ट्रॉमा के मरीज़ों में अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट अक्सर सांस लेने में दिक्कत, बहुत ज़्यादा खून की कमी, या दूसरे अंगों में चोट जैसी गैर-कार्डियक वजहों से होता है, न कि दिल की कोई मुख्य समस्या की वजह से .

अग्निवेश अग्रवाल का जन्म 3 जून 1976 को पटना में हुआ था. उन्होंने मेयो कॉलेज, अजमेर से पढ़ाई की. उन्हें बॉक्सिंग और घुड़सवारी का शौक था. उन्होंने फुजैरा गोल्ड कंपनी शुरू की और हिंदुस्तान जिंक के चेयरमैन भी थे.

अब और भी सादगी से जीवन जीऊंगा-अनिल अग्रवाल

बेटे के निधन की जानकारी देते हुए अनिल अग्रवाल ने लिखा, ‘मैंने अग्निवेश से वादा किया था हमारे पास जितना भी धन आएगा, उसका 75% से ज्यादा समाज के काम में लगाएंगे. आज फिर वो वादा दोहराता हूं. अब और भी सादगी से जीवन जीऊंगा. और अपनी बाकी जिंदगी इसी में लगा दूंगा.’

अपनी पोस्ट के आखिर में वेदांता ग्रुप के चेयरमैन ने लिखा, ‘समझ नहीं आता, तुम्हारे बिना अब ज़िन्दगी कैसे कटेगी बेटा. तुम्हारे बिना ज़िंदगी हमेशा अधूरी रहेगी, लेकिन तुम्हारे सपने अधूरे नहीं रहने दूंगा.’

MORE NEWS

 

Home > देश > स्कीइंग एक्सीडेंट नहीं इस वजह से हुई वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे की मौत, खुलासे के बाद उड़े सबके होश

Archives

More News