Live
Search
Home > देश > कर्तव्य पथ पर सेना के जवानों का अलग अंदाज, वीडियो देख आपका भी पिघल जाएगा दिल

कर्तव्य पथ पर सेना के जवानों का अलग अंदाज, वीडियो देख आपका भी पिघल जाएगा दिल

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. गणतंत्र दिवस 2026 (Republic Day 2026) की परेड के बीच सेना के जवानों (Indian Army) का बॉलीवुड गाने (Bollywood Song) पर थिरकते हुए वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

Written By: Darshna Deep
Last Updated: January 25, 2026 12:12:25 IST

Mobile Ads 1x1

‘Dil Na Diya’ Echoes at Kartavya Path: Republic Day 2026 की परेड के लिए दिल्ली का Kartavya Path पर ज़ोरों-शोरों से तैयारियां की जा रही है. लेकिन, इसी बीच भारतीय सेना के जवानों का एक उत्साहजनक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि सेना के जवान फिल्म ‘क्रिश’ के मशहूर गाने ‘Dil Na Diya’ की धुन पर थिरकते हुए नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. तो वहीं, सेना के जवानों का इस वीडियो ने देशवासियों का दिल जीत लिया है. 

कड़कड़ाती ठंड और मज़ेदार वीडियो 

कड़कड़ाती ठंड के बीच, भारतीय सेना के जवानों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से ट्रेंड कर रहा है, जिसने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है.  परेड की थकान मिटाने और मनोबल बढ़ाने के लिए जवान Military Band की धुनों पर सेना के जवान थिरकते हुए नज़र आ रहे हैं. फिलहाल, वायरल वीडियो पर लोग उनके जोश की जमकर तारीफ कर रहे हैं. जानकारी के मुताबकि, यह वीडियो तब रिकॉर्ड किया गया जब जवान अपनी परेड के अभ्यास के बाद ब्रेक ले रहे थे. जैसे ही Indian Army के बैंड ने जब ‘दिल ना दिया’ गाने की धुन बजानी शुरू की, तो जवानों ने पूरे उत्साह के साथ गाने का जमकर आनंद लिया और धुन पर थिरकना शुरु हो गए. 

यहां देखें वायरल वीडियो 



वायरल वीडियो को जमकर पसंद कर रहे लोग

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग इस खूब पसंद कर रहे हैं. जहां, कुछ लोगों ने यह लिखा है कि “हमारे जवानों का यह Unbeatable Energy देखकर गर्व महसूस होता है.” तो वहीं कई लोगों ने इसे इस साल का सबसे बेहतरीन Feel Good Video बताया है.  X (Twitter) और Instagram पर लोग इसे “The Real Heroes’ Celebration” के नाम से तेजी से एक दूसरे के साथ शेयर कर रहे हैं. 

इस बार की परेड में क्या देखने को मिलेगा खास?

भारत में हर साल 26 जनवरी पर परेड निकाली जाती है. जहां, देश की Military Might और Cultural Heritage का पूरा भारत एक जुट होकर प्रदर्शन देखता है. तो वहीं, इस बार की परेड बेहद ही अनोखी और खास होने वाली है. जहां, इस साल कई New Technologies के साथ-साथ Indigenous Weapons का भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिलने वाला है. फिलहाल, इस वायरल वीडियो को लोग जमकर देख रहे हैं और भारतीय सेना के जवानों के अटूट जोश की सरहाना कर रहे हैं. 

MORE NEWS