Live
Search
Home > देश > विजय अमृतराज समेत 6 हस्तियों को विदेशी, NRI और OCI श्रेणी में पद्म पुरस्कार

विजय अमृतराज समेत 6 हस्तियों को विदेशी, NRI और OCI श्रेणी में पद्म पुरस्कार

Padma awards2026: पद्म पुरस्कार 2026 विजय अमृतराज सहित 5 अन्य लोगों को Foreign, NRI और OCI कैटेगरी में सम्मान दिया गया है. देखें वो कौन हैं.

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: January 26, 2026 13:42:41 IST

Mobile Ads 1x1

Padma awards2026: गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने रविवार यानी 25 जनवरी, 2026 को, 77वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर, विजय अमृतराज समेत 6 हस्तियों को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में शामिल, प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इनहोंने शिक्ष, विज्ञान, चिकित्सा, उद्योग सहीत कई क्षेत्र में विशिष्ट योगदान दिए हैं.

पद्म पुरस्कार तीन श्रेणियों में मिलते हैं

  • पद्म विभूषण पुरस्कार असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए दिए जाते हैं.
  • पद्म भूषण सम्मान उच्च कोटि की विशिष्ट सेवा के लिए प्रदान किए जाते हैं.
  • पद्म श्री पुरस्कार विशिष्ट सेवा के लिए मिलते हैं.

131 पुरस्कार विजेताओं में से 6 NRI और OCI श्रेणी में

डॉ. नोरी दत्तात्रेयडु

अमेरिका में रहने वाले डॉ. नोरी दत्तात्रेयडु एक कैंसर विशेषज्ञ हैं. इन्हें 9 प्रकार के कैंसर के इलाज में पाँच दशकों का अनुभव है. 

विजय अमृतराज

विजय अमृतराज को टेनिस के जरिए भारत में उनके योगदान के लिए खेल श्रेणी में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. वे भारत के सबसे सफल टेनिस खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. वे भारत के लिए 16 खिताब जीते चुके हैं और डेविस कप टीम की कप्तानी की है.

प्रो. (डॉ.) लार्स-क्रिश्चियन कोच

प्रोफेसर लार्स-क्रिश्चियन कोच विश्व स्तर पर ख्यातिप्राप्त संग्रहालयविज्ञानी हैं. इन्हें कला श्रेणी में पद्म श्री पुरस्कार के लिए सम्मानित किया गया है. 

लिउदमिला विक्टोरोवना खोखलोवा

लियुडमिला विक्टोरोवना खोखलोवा को शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में पद्म श्री से सम्मानित किया गया है. वे रूस में भाषाविद् और प्रसिद्ध इंडोलॉजी प्रोफेसर हैं. उन्होंने कई भाषाओं में योगदान दिया है. जैसे-  हिंदी, पंजाबी, गुजराती, मारवाड़ी आदि.

व्लादिमीर मेस्तविरिशविली

खेल श्रेणी में व्लादिमीर मेस्तविरिशविली को मरणोपरांत पद्म श्री से सम्मानित किया गया है. इन्होंने भारत को कुश्ती के महाशक्ति के रूप में स्थापित करने में बहुत सहायता की है.

प्रतीक शर्मा

प्रतीक शर्मा अमेरिका में रहते हैं. इन्होंने चिकित्सा श्रेणी में पद्म श्री के लिए नामित किया गया है. 

MORE NEWS