ADVERTISEMENT
होम / देश / लंदन में हैं भगोड़े Vijay Mallya के बेटे Siddharth के शाही ठाठ, जानें कमा डाली कितनी दौलत

लंदन में हैं भगोड़े Vijay Mallya के बेटे Siddharth के शाही ठाठ, जानें कमा डाली कितनी दौलत

BY: Utkarsha Srivastava • LAST UPDATED : June 24, 2024, 11:58 am IST
ADVERTISEMENT
लंदन में हैं भगोड़े Vijay Mallya के बेटे Siddharth के शाही ठाठ, जानें कमा डाली कितनी दौलत

लंदन में सिद्धार्थ माल्या की नेटवर्थ : Siddharth Mallya Net Worth In London

India News (इंडिया न्यूज), Siddharth Mallya : भगोड़े घोषित हो चुके विजय माल्या (Vijay Mallya) के बेटे सिद्धार्थ माल्या (Siddharth Mallya) पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मीन के साथ शादी कर ली है। दोनों की ये रॉयल वेडिंग हवेली ‘लेडीवॉक’ में हुई है, जिसके मालिक खुद विजय और सिद्धार्थ माल्या हैं। इस हवेली की कीमत 116 करोड़ रुपए बताई जा रही है। सिर्फ ये आलीशान हवेली ही नहीं सिद्धार्थ माल्या के लंदन में और भी बहुत ठाठ हैं। आगे जानें भारत में भगोड़े घोषित हो चुके विजय माल्या के लाड़ले विजय असल में कितने दौलतमंद हैं।

कई जगह किस्मत आजमा चुके हैं Siddharth Mallya

सिद्धार्थ लंदन में रॉयल लाइफ इंजॉय करते हैं। वो अपने पिता विजय माल्या के साम्राज्य तो संभालते ही हैं लेकिन इसके साथ ही वो अल्कोहल कंपनी डियाजियो के लिए बतौर असिस्टेंट ब्रांड मैनेजर काम भी कर चुके हैं। वो आईपीएल क्रिकेट टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के डायरेक्टर भी रह चुके हैं। इसके अलावा सिद्धार्थ ने ‘नो बाउंड्रीज’ नाम से एक इंटरनेट टॉक शो शुरू किया, वो मॉडलिंग और अपना एक यूट्यूब शो भी कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2023 तक सिद्धार्थ माल्या की कुल नेटवर्थ लगभग 3,175 करोड़ रुपए है। हालांकि, इस पर कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है।

Sidhartha Mallya ने हिंदू रीति-रिवाज के साथ रचाई शादी, गर्लफ्रेंड जैस्मीन के साथ लिए सात फेरे

क्या करती हैं Vijay Mallya की बहू?

बता दें कि सिद्धार्थ माल्या की पत्‍नी जैस्मीन एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं। वो अपने पोस्ट के जरिए नागरिक अधिकारों और मानवाधिकार कानून जैसे मुद्दों पर राय रखती दिखाई दे जाती हैं। जैस्मिन क्या करती हैं, इस पर अभी जानकारी सामने नहीं आई है। जैस्मिन से काफी पहले सिद्धार्थ का नाम एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ जुड़ चुका है। दोनों लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं।

Sonakshi-Zaheer के रिसेप्शन में बधाई देने पहुंचे सलमान खान, फैंस को आई रज्जो-चुलबुल पांडे की याद

Vijay Mallya ने किया था ये कांड

सिद्धार्थ माल्या के पिता विजय माल्या साल 2016 में करोड़ों का घोटाला करके विदेश भाग गए थे। विजय ने अपनी कंपनी किंगफिशर के नाम पर करोड़ों का लोन लिया था लेकिन चुकाया नहीं। विजय माल्या पर देश की 17 बैंकों ने लोन नहीं चुकाने का आरोप लगाया था। देश छोड़कर भागने के बाद 2019 में विजय को भगोड़ा घोषित कर दिया गया था।

Tags:

IindianewsSiddharth MallyaVijay Mallya

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT