ये भी पढ़े : प्रभावी हुआ बंगाल की खाड़ी पर बना कम दबाव का क्षेत्र, कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
इंडिया न्यूज, पटना, (Villagers CM Nitish Kumar) : ग्रामीणों द्वारा सीएम नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस पथराव के कारण काफिले में शामिल गाड़ियों के शीशे टूट गए। हालांकि गाड़ी में सीएम नीतीश कुमार मौजूद नहीं थे। यह वारदात गौरीचक के सोहगी मोड़ के पास घटित हुई।
मिली जानकारी के अनुसार करीब एक सप्ताह पहले लापता हुए एक युवक का शव बेउर में मिला था। इस मामले को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और गौरीचक के सोहगी मोड़ के पास पटना-गया मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया। इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला वहां से गुजर रहा था, जिसे देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और गाड़ियों पर पत्थर फेंका। जिससे कुछ गाड़ियों के शीशे टूट गए।
गौरतलब है कि सोमवार को नीतीश कुमार गया जाने वाले हैं। सीएम नीतीश वहां सूखे की स्थिति को लेकर बैठक करेंगे और इसके साथ ही वहां बनाए जा रहे रबर डैम का निरीक्षण भी करेंगे। सीएम नीतीश गया तो हेलीकॉप्टर से जाएंगे लेकिन हेलीपैड से दूसरी जगहों पर जाने के लिए उनके कारकेड को पटना से गया भेजा जा रहा था।
उसी दौरान युवक का शव मिलने से नाराज ग्रामीणों ने पटना-गया मुख्य सड़क मार्ग पर शव रखकर सड़क अवरूद्ध कर विरोध प्रदर्श कर रहे थे। उसी दौरान कारकेड की गाड़ियां उस मार्ग से गुजरने लगी। यह देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और काफिले पर पथराव कर दिया। जिससे कई गाड़ियों के शीशे टूट गये और वहां देखते ही देखते अफरा तफरी मच गई।
ये भी पढ़े : प्रभावी हुआ बंगाल की खाड़ी पर बना कम दबाव का क्षेत्र, कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.