ADVERTISEMENT
होम / देश / क्या है विनेश फोगाट का जुलाना कनेक्शन? जानकर नेताओं के कान हो गए खड़े

क्या है विनेश फोगाट का जुलाना कनेक्शन? जानकर नेताओं के कान हो गए खड़े

BY: Sohail Rahman • LAST UPDATED : September 7, 2024, 7:45 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

क्या है विनेश फोगाट का जुलाना कनेक्शन? जानकर नेताओं के कान हो गए खड़े

Vinesh Phogat

India News (इंडिया न्यूज), Vinesh Phogat: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में पहलवान विनेश फोगाट का भी नाम है। जिसे जुलाना सीट से टिकट दिया गया है। विनेश फोगाट के लिए जुलाना विधानसभा सीट काफी ज्यादा खास है। आखिर क्या है इसका जुलाना से कनेक्शन? हम आपको बता दें कि विनेश फोगाट की ससुराल बख्ता खेड़ा गांव में है। यह गांव जुलाना विधानसभा सीट के अंतर्गत आता है। यह एक जाट बाहुल्य इलाका है। अगर उनके मयाके की बात करें तो यह बलाली गांव है, जोकि चरखी-दादरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। शुक्रवार (6 सितंबर) को मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करने के बाद विनेश फोगाट कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई थी। उनके अलावा बजरंग पूनिया भी पार्टी में शामिल हो गए हैं। 

विनेश का क्या है जुलाना से कनेक्शन? 

विनेश फोगाट पहली बार चुनाव लड़ने जा रही हैं। उनकी सियासी पारी ससुराल से शुरू होने वाली है। इसमें कोई शक नहीं है कि उन्हें जुलाना की जनता ने पहलवान के रूप में खूब प्रेम दिया है। अब ये देखना होगा कि जनता चुनाव में जीत का सेहरा विनेश फोगाट के सिर पर सजाती है या नहीं। ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा। 

‘अंत की शुरुआत…’, बाबा वंगा की 2025 की ये भविष्यवाणियां सोच से भी ज्यादा खतरनाक

कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कही ये बात 

शुक्रवार (6 सितंबर) को विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश ने कहा, “मैं देशवासियों का धन्यवाद करना चाहती हूं। कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद करती हूं, वो कहते हैं ना कि बुरे वक्त में पता चलता है, जब हम रोड पर घसीटे जा रहे थे, तो भाजपा को छोड़कर देश की सभी पार्टी हमारे साथ खड़ी थी। हमारे दर्द को समझ पा रही थी। मैं गर्व महसूस कर रही हूं कि मैं एक ऐसी पार्टी और विचारधारा के साथ हूं। जो महिलाओं के साथ अन्याय और बुरे बर्ताव के खिलाफ खड़ी है। रेसलिंग में जिस तरीके से हमने काम किया है। 

भाजपा आईटी सेल ने यह साबित करने की कोशिश की थी कि हम बुझे हुए कारतूस हैं, हम खत्म हो गए हैं, उन्होंने कहा मैं नेशनल नहीं खेलना चाहती। लेकिन मैंने नेशनल चैंपियनशिप खेली, मैंने ट्रायल दिया, मैं ओलम्पिक में गई, फाइनल में भी गई लेकिन परमात्मा को कुछ और मंज़ूर था। परमात्मा ने देश की सेवा करने का मौका दिया है।” उन्होंने आगे कहा कि, जो लड़ाई थी वह खत्म नहीं हुई है, कोर्ट में हमारा केस चल रहा है। वह लड़ाई भी हम जीतेंगे। खेल में जैसे हमने कभी हार नहीं मानी वैसे ही इस नए प्लेटफॉर्म(पार्टी में) पर भी हम हार नहीं मानेंगे। अपने लोगों के बीच में रहेंगे, दिल से मेहनत करेंगे। मैं कहना चाहूंगी आपकी बहन आपके साथ हमेशा खड़ी रहेगी।”

शनिवार को बदल गया पेट्रोल-डीजल का दाम! टंकी फुल करवाने से पहले कर लें चेक

Tags:

congress candidate listelection newsHaryana Assembly Election 2024Haryana Assembly Electionsharyana newsIndia newsVinesh PhogatWrestler Vinesh Phogatइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT