इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Viral CCTV Footage Of Darbar Sahib : सिखों के सबसे बड़े धर्मस्थल स्वर्ण मंदिर से बड़ी घटना सामने आई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवक श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप के नजदीक अपमान करने पहुंच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने का प्रयास कर रहा था।
मौके पर मौजूद सेवादारों ने युवक को पकड़ा और दरबार साहिब परिसर से बाहर ले गए। इस घटना के बारे में जैसे ही लोगों को भनक लगी तो दरबार साहिब के पास उग्र भीड़ एकत्रित हो गई। जिसके बाद भीड़ ने युवक को पीटना शुरू कर दिया। सूत्रों से पता चला है कि भीड़ की पिटाई के कारण युवक की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह सारा मामला CCTV में कैद हो गया। बेअदबी करने वाला युवक दर्शन करने वाले लोगों में शामिल था । उसके आगे एक सिख नौजवान खड़ा था। वह माथा टेकने के लिए झुका तो युवक चुपचाप खड़ा होकर उसके उठने का इंतजार करता रहा। सिख नौजवान खड़ा होकर बाहर जाने वाले दरवाजे की तरफ बढ़ा तो युवक आगे आकर वहां लगी ग्रिल के करीब पहुंच गया। कुछ पल रुकने के बाद अचानक वह ग्रिल लांघकर अंदर कूद गया। उसने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे रखी कृपाण उठा ली। यह सब कुछ महज कुछ सेकेंड में हो गया।
DCP परमिंदर सिंह भंडाल ने बताया कि मारे गए युवक की उम्र 24-25 साल थी और स्वर्ण मंदिर में प्रवेश करते समय उसने सिर पर पीला पटका बांध रखा था। सरोवर के अंदर बने सचखंड साहिब तक पहुंचने के लिए लगी लाइन में युवक का व्यवहार एकदम सामान्य लग रहा था। (Viral CCTV Footage Of Darbar Sahib)
Also Read : Char Dham Road Project vs China चार धाम के रास्ते से गुजरेगी चीन को थरार्ने वाली ब्रह्मोस मिसाइल
Time Traveller: सर्गेइ पोनोमैरेंको ने कीव में अधिकारियों को बताया कि वह 1932 से सीधे…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: राजस्थान के सीकर शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: आपने मंदिर से चोरी होने की कई घटना के…
Britain Sharia Courts: ब्रिटेन में रहने वाले मुसलमानों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 2001…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: यूपी कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान हुई कांग्रेस…