Live
Search
Home > देश > मालिक हो तो ऐसा! इस शख्स ने अपने रसोइए का मनाया 70वां जन्मदिन, वीडियो देख भावुक हो जाएंगे आप

मालिक हो तो ऐसा! इस शख्स ने अपने रसोइए का मनाया 70वां जन्मदिन, वीडियो देख भावुक हो जाएंगे आप

हैदराबाद के एक निवासी ने अपने घर में लंबे समय से काम कर रहे रसोइए (Cook) का 70वां जन्मदिन मनाया (70th Birthday Celebration) जिसकी तस्वीरें और वीडियो (Pictures and Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब सुर्खियां बटोर रही है.

Written By: Darshna Deep
Last Updated: January 18, 2026 16:21:27 IST

Mobile Ads 1x1

Hyderabad Man Celebrates His Longtime Cook’s 70th Birthday, Wins the Internet’s Heart:  वो कहते हैं न दुनिया में इंसानियत से बढ़ा कुछ नहीं होता है. ये मायने नहीं रखता है आप अमीर हैं या फिर गरीब. अगर आप एक अच्छे इंसान हैं तो भगवान भी आपके साथ हैं. एक ऐसा ही ताजा मामला हैदाराबाद से सामने आया है, जिसने यह साबित कर दिया है कि जहां कलयुग के इस दौरा में लोगों के अंदर से इंसानियत खत्म होते जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनके अदंर इंसानियत अभी भी बाकी है. आखिर क्या है पूरा मामला जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए.

आखिर क्या है दिल जीतने वाला मामला?

हैदराबाद से दिल को छू लेने वाली एक कहानी सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने इंसानियत और आपसी सम्मान की मिसाल पेशकर लोगों का दिल जीतने में बड़ी सफलता हासिल की है.  दरअसल, एक व्यक्ति ने अपने घर में पिछले कई दशकों से काम कर रहे रसोइए (Cook) का 70वां जन्मदिन इतने भव्य और प्यार भरे तरीके से मनाया कि उसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तेजी से सुर्खियां बटोर रही हैं. 

जश्न का माहौल और भावुक पल

ज्यादातर यह देखा जाता है कि घरों में काम करने वाले सहायकों को केवल कर्मचारी माना जाता है, लेकिन हैदराबाद के इस परिवार ने इस धारणा को अब पूरी तरह से बदलकर रख दिया है. रसोइया, जो पिछले 30-40 सालों से इस परिवार के साथ है, उनके लिए केवल एक कर्मचारी नहीं बल्कि परिवार के एक बुजुर्ग सदस्य की तरह है, जिसे पारिवारिक सदस्य का दर्जा दिया गया है. तो वहीं दूसरी तरफ उनके 70वें जन्मदिन पर परिवार ने केक काटा, घर को सजाया और उन्हें विशेष तोहफे भेंट कर उनका पूरी तरह से सम्मान के साथ-साथ धन्यवाद भी किया.  इस दौरान रसोइए की आँखों में खुशी के आँसू साफ देखे जा सकते हैं. उन्होंने इस के बारे में कभी सोचा नहीं होगा कि उनका 70वां जन्मदिन इतने भव्य तरीके से मनाया जाएगा. 

यहां देखें वायरल वीडियो 

इंटरनेट पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

जैसे ही इस जश्न की वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई वैसे ही नेटिजन्स ने इसे “इंटरनेट की सबसे अच्छी चीज़” करार दिया. तो वहीं,  लोगों ने इस बात की जमकर तारीफ की है कि, कैसे छोटे-छोटे इशारे किसी के जीवन में बड़ा बदलाव कर सकते हैं. इसके अलावा,  यह कहानी याद दिलाती है कि वफादारी और कड़ी मेहनत का सम्मान करना ही सच्ची मानवता है. हैदराबाद के इस व्यक्ति के नेक कार्य ने समाज को यह संदेश दिया है कि हमारे घरों को चलाने में मदद करने वाले लोगों के प्रति आभार व्यक्त करना कितना ज्यादा जरूरी होता है.

दशकों का अटूट रिश्ते ने जीता दिल

यह रसोइया पिछले करीब 30 से 40 सालों से इस परिवार के साथ जुड़ा हुआ है. जहां,  उन्होंने न सिर्फ परिवार के लिए खाना बनाया, बल्कि घर के बच्चों को बड़े होते देखा और परिवार के हर सुख-दुख में साये की तरह हमेशा साथ खड़े रहे.  हैदराबाद के इस व्यक्ति के लिए, वह रसोइया केवल एक कर्मचारी नहीं बल्कि एक मार्गदर्शक और परिवार के बड़े बुजुर्ग की तरह है.  70 साल की उम्र एक बड़ा पड़ाव (Milestone) होती है, और इसे खास बनाने के लिए परिवार ने किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी है. 

MORE NEWS

Home > देश > मालिक हो तो ऐसा! इस शख्स ने अपने रसोइए का मनाया 70वां जन्मदिन, वीडियो देख भावुक हो जाएंगे आप

मालिक हो तो ऐसा! इस शख्स ने अपने रसोइए का मनाया 70वां जन्मदिन, वीडियो देख भावुक हो जाएंगे आप

हैदराबाद के एक निवासी ने अपने घर में लंबे समय से काम कर रहे रसोइए (Cook) का 70वां जन्मदिन मनाया (70th Birthday Celebration) जिसकी तस्वीरें और वीडियो (Pictures and Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब सुर्खियां बटोर रही है.

Written By: Darshna Deep
Last Updated: January 18, 2026 16:21:27 IST

Mobile Ads 1x1

Hyderabad Man Celebrates His Longtime Cook’s 70th Birthday, Wins the Internet’s Heart:  वो कहते हैं न दुनिया में इंसानियत से बढ़ा कुछ नहीं होता है. ये मायने नहीं रखता है आप अमीर हैं या फिर गरीब. अगर आप एक अच्छे इंसान हैं तो भगवान भी आपके साथ हैं. एक ऐसा ही ताजा मामला हैदाराबाद से सामने आया है, जिसने यह साबित कर दिया है कि जहां कलयुग के इस दौरा में लोगों के अंदर से इंसानियत खत्म होते जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनके अदंर इंसानियत अभी भी बाकी है. आखिर क्या है पूरा मामला जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए.

आखिर क्या है दिल जीतने वाला मामला?

हैदराबाद से दिल को छू लेने वाली एक कहानी सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने इंसानियत और आपसी सम्मान की मिसाल पेशकर लोगों का दिल जीतने में बड़ी सफलता हासिल की है.  दरअसल, एक व्यक्ति ने अपने घर में पिछले कई दशकों से काम कर रहे रसोइए (Cook) का 70वां जन्मदिन इतने भव्य और प्यार भरे तरीके से मनाया कि उसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तेजी से सुर्खियां बटोर रही हैं. 

जश्न का माहौल और भावुक पल

ज्यादातर यह देखा जाता है कि घरों में काम करने वाले सहायकों को केवल कर्मचारी माना जाता है, लेकिन हैदराबाद के इस परिवार ने इस धारणा को अब पूरी तरह से बदलकर रख दिया है. रसोइया, जो पिछले 30-40 सालों से इस परिवार के साथ है, उनके लिए केवल एक कर्मचारी नहीं बल्कि परिवार के एक बुजुर्ग सदस्य की तरह है, जिसे पारिवारिक सदस्य का दर्जा दिया गया है. तो वहीं दूसरी तरफ उनके 70वें जन्मदिन पर परिवार ने केक काटा, घर को सजाया और उन्हें विशेष तोहफे भेंट कर उनका पूरी तरह से सम्मान के साथ-साथ धन्यवाद भी किया.  इस दौरान रसोइए की आँखों में खुशी के आँसू साफ देखे जा सकते हैं. उन्होंने इस के बारे में कभी सोचा नहीं होगा कि उनका 70वां जन्मदिन इतने भव्य तरीके से मनाया जाएगा. 

यहां देखें वायरल वीडियो 

इंटरनेट पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

जैसे ही इस जश्न की वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई वैसे ही नेटिजन्स ने इसे “इंटरनेट की सबसे अच्छी चीज़” करार दिया. तो वहीं,  लोगों ने इस बात की जमकर तारीफ की है कि, कैसे छोटे-छोटे इशारे किसी के जीवन में बड़ा बदलाव कर सकते हैं. इसके अलावा,  यह कहानी याद दिलाती है कि वफादारी और कड़ी मेहनत का सम्मान करना ही सच्ची मानवता है. हैदराबाद के इस व्यक्ति के नेक कार्य ने समाज को यह संदेश दिया है कि हमारे घरों को चलाने में मदद करने वाले लोगों के प्रति आभार व्यक्त करना कितना ज्यादा जरूरी होता है.

दशकों का अटूट रिश्ते ने जीता दिल

यह रसोइया पिछले करीब 30 से 40 सालों से इस परिवार के साथ जुड़ा हुआ है. जहां,  उन्होंने न सिर्फ परिवार के लिए खाना बनाया, बल्कि घर के बच्चों को बड़े होते देखा और परिवार के हर सुख-दुख में साये की तरह हमेशा साथ खड़े रहे.  हैदराबाद के इस व्यक्ति के लिए, वह रसोइया केवल एक कर्मचारी नहीं बल्कि एक मार्गदर्शक और परिवार के बड़े बुजुर्ग की तरह है.  70 साल की उम्र एक बड़ा पड़ाव (Milestone) होती है, और इसे खास बनाने के लिए परिवार ने किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी है. 

MORE NEWS