संबंधित खबरें
Atul Subhash की मां को कोर्ट ने सुना दिया ऐसा ताना, निकल पड़े आंसू…यहां पर जीत गई बहू निकिता सिंघानिया
शहीद की पत्नी का आखिरी खत…बेहोश होते मां-बाप, कलेजा फाड़ देगा वीर की आखिरी विदाई का ये नजारा
‘इनको छोड़ना मत’, लड़की ने सेना जवान की कर दी ऐसी हालत, सुसाइड नोट में खुला अश्लील वीडियो का घिनौना सच
नायडू-नीतीश के नखरे नहीं देखेगी NDA, निकाला ऐसा विकल्प, आंखें फाड़ कर देखते रह गए दल-बदलू नेता
प्रचंड ठंड की मार ने कर दिया है बेहाल, दिल्ली समेत इन राज्यों की छूट रही कंपकपी, जाने क्या है वेदर अपडेट?
Today's Petrol Diesel Price : देश के कई हिस्सों में पेट्रोल-डीजल के दामों में हुआ बदलाव, टंकी फूल करवाने से पहले कीमतों पर डाल लें एक नजर
India News (इंडिया न्यूज),Seema Haider on Halala:सीमा हैदर जब से भारत आईं है तब से किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बनी हुई है। सीमा हैदर इस समय अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो आपको हैरान करने के लिए काफी है।सीमा हैदर इस वीडियो में हलाला के बारे में बात कर रही थीं। उन्होंने हलाला को लेकर पाकिस्तान में क्या होता है इस पर प्रकाश डाला है। जैसे ही उनका वीडियो सामने आया, लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं और वो आपको हैरान कर देने वाले हैं।
पाकिस्तान में हलाला को लेकर सीमा हैदर ने कहा कि, “हलाला के बारे में न ही पूछें तो बेहतर है। हलाला इस तरह से होता है कि अगर हैदर ने मुझे तलाक दे दिया और मुझे किसी और से शादी करनी है तो हमें उसके साथ एक रात बितानी होगी। इसके बाद वो मुझे तलाक दे देगा और फिर मैं शादी कर सकती हूं। वहां क्या होता है, कौन-कौन सी चीजें बताऊं जो बताने लायक भी नहीं है।।” इसके बाद सीमा हैदर के इस वीडियो पर बवाल मच गया है और लोग इसे गलत भी बता रहे हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने कई तरह की बातें कही हैं। एक यूजर ने लिखा है, “इस्लाम को बदनाम मत कर जलील औरत।” एक ने लिखा, “वह झूठ बोल रही है।” एक ने लिखा, “वह बेशर्म और झूठी महिला है।” एक ने लिखा, “ऐसा कुछ नहीं होता।” एक ने लिखा, “इस कचरे को भारत से बाहर निकालो।” एक ने लिखा, “वह कितना झूठ बोलेगी, इस्लाम में हलाला के लिए कोई जगह नहीं है।” लोग लगातार इस तरह के कमेंट कर रहे हैं। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर ऐसी बातें कही जा रही हैं लेकिन सीमा हैदर ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.