संबंधित खबरें
फिर खून के आंसू रोए 25 कश्मीरी पंडित, घाटी में हुआ ये दर्दनाक काम, वीडियो सामने आने पर CM उमर अब्दुल्ला की थू-थू
'भारत कभी हिंदू राष्ट्र नहीं…', धीरेंद्र शास्त्री के इस कदम पर भड़क गए मौलाना रिजवी, कह डाली चौंकाने वाली बात
बदल गए ट्रेन रिजर्वेशन के नियम…ट्रैवल करने से पहले जान लें सारे नए बदलाव, अब ऐसे होगी टिकट बुकिंग
भरी महफिल में Rahul Gandhi के चेहरे पर दिखा हारे हुए हरियाणा का दर्द? Video में कही ऐसी बात…गूंजने लगे ठहाके
Mulayam Singh Birth Anniversary: 'बेटा छोड़ जा रहा हूं…', जनता से मुलायम सिंह ने कही ऐसी कौन सी बात, बदल गई अखिलेश यादव की जिंदगी?
अस्पताल के शौचालय में पैदा हुआ बच्चा, दर्द से तड़पती रही मां, हैवान बनकर आया कुत्ता और मुंह में दबाकर…
India News (इंडिया न्यूज़), Visa Free Travel: अगर आप मलेशिया घूमना चाह रहे हैं और वीजा की टेंशन हो रही है तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल एक दिसंबर से आप बिना वीजा ही मलेशिया की सैर कर पाएंगे। इसकी जानकारी वहां के प्रधान मंत्री अनवर इब्राहिम ने दी है। खबर एजेंसी की मानें तो मलेशिया 1 दिसंबर से इस नियम को लागू करेगा। अंदाजा है कि 30 दिनों तक चीन और भारत के नागरिकों को वीजा मुक्त प्रवेश मलेशिया में दिया जाएगा। देगा। अनवर ने रविवार देर रात अपने पीपुल्स जस्टिस पार्टी कांग्रेस में एक भाषण के दौरान यह घोषणा की। लेकिन अब तक यह नहीं बताया कि वीजा छूट कितने समय के लिए लागू होगी।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसी के साथ मलेशिया भारतीय पर्यटकों को वीजा फ्री एंट्री देने वाला यह तीसरा देश चुका है। मलेशिया से पहले दो और देशों ने भी यह कदम उठाया है। यानि भारतीयों को वीजा फ्री एंट्री देने की घोषणा की है। जो कि श्रीलंका और थाईलैंड है। अगर आप भारतीय हैं तो बिना वीजा के यहां जा सकते हैं। फिलहाल अब तक में मलेशिया में सऊदी अरब, बहरीन, कुवैत, यूएई, ईरान, तुर्की और जॉर्डन के लोगों को ही वीजा फ्री ट्रैवल की अनुमति थी।
हाल ही में खबर आई कि जल्द ही वियतनाम भी भारतीयों के लिए वीजा फ्री एंट्री की सुविधा देने वाला है। फिलहाल वियतनाम की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। अब तक वियतनाम में जर्मनी, इटली, फ्रांस, स्वीडन, डेनमार्क और फिनलैंड जैसे देशों के नागरिकों को वीजा फ्री ट्रैवल यहां कर सकते हैं।
अगर आप थाईलैंड घूमना चाह रहे हैं तो आपके पास अगले साल तक का समय है। यहां पर भी भारतीय नागरिकों के लिए 10 नवंबर 2023 से बिना वीजा के जाने की सुविधा दी गई है। ये सुविधा 10 मई 2024 तक के लिए है। भारतीय पर्यटक थाईलैंड में 30 दिनों तक यहां की सैर कर सकते हैं। थाईलैंड ने यह कदम भारतीय पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी के लिए उठाया है। वहां की सरकार ने ऐसी उम्मीद जताई है कि इस स्कीम से 14 लाख अतिरिक्त पर्यटक आ सकते हैं। इससे 1.5 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू जनरेट हो सकता है।
चीन और भारत क्रमशः मलेशिया के चौथे और पांचवें सबसे बड़े स्रोत बाजार हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, मलेशिया में इस साल जनवरी से जून के बीच 9.16 मिलियन पर्यटक आए, जिनमें चीन से 498,540 और भारत से 283,885 पर्यटक आए। महामारी से पहले, 2019 की समान अवधि में चीन से 1.5 मिलियन और भारत से 354,486 आगमन की तुलना में।
यह कदम पड़ोसी देश थाईलैंड द्वारा अपने महत्वपूर्ण पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने और अपनी सुस्त अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने के लिए लागू किए गए समान उपायों का अनुसरण करता है, इस वर्ष छूट पाने वालों में चीनी और भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। चीनी और भारतीय नागरिकों को मलेशिया में प्रवेश के लिए वीजा के लिए आवेदन करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.