India News (इंडिया न्यूज़), Vishwa Hindu Sammelan: 4 साल में एक बार होने वाले इस सम्मेलन के तीसरे संस्करण के लिए जयस्य आयतनम धर्मः को ध्येय वाक्य रखा गया है, जिसका अर्थ होता है धर्म, विजय का निवास होगा। थाईलैंड में आज तीसरे विश्व हिंदू सम्मेलन का का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत करेंगे।

4 साल में एक बार सम्मेलन

सम्मेलन में विचारक, कार्यकर्ता व नेता दुनियाभर में हिंदुओं के सामने आने वाले हर तरह के मुद्दों, चुनौतियों पर विचार रखेंगे और हल तलाशेंगे। 4 साल में एक बार होने वाले इस सम्मेलन के तीसरे संस्करण के लिए जयस्य आयतनम धर्मः को ध्येय वाक्य रखा गया है, जिसका अर्थ होता है धर्म, विजय का निवास होगा। इस सम्मेलन के तहत मूल्यों, रचनात्मकता व उद्यमशीलता की भावना को जताने के लिए सात समानांतर सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे।

ये भी पढ़े-