होम / फिर मिली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, इस बार दिल्ली से लंदन जा रही विस्तारा की बारी, आखिर क्यों मिल रही हैं इतनी धमकियां

फिर मिली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, इस बार दिल्ली से लंदन जा रही विस्तारा की बारी, आखिर क्यों मिल रही हैं इतनी धमकियां

Raunak Pandey • LAST UPDATED : October 19, 2024, 10:17 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

फिर मिली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, इस बार दिल्ली से लंदन जा रही विस्तारा की बारी, आखिर क्यों मिल रही हैं इतनी धमकियां

Vistara Bomb Threat: फिर मिली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी

India News (इंडिया न्यूज), Vistara Bomb Threat: भारत में पिछले कुछ दिनों से कई फ्लाइट्स में बम होने की धमकियां मिल रही हैं। इसी बीच शुक्रवार (18 अक्टूबर) को दिल्ली से लंदन जा रही विस्तारा की फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली। वहीं धमकी मिलने के बाद फ्लाइट ने फ्रैंकफर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग की। इसके बाद इसकी जांच की गई और सुरक्षा मंजूरी मिलने के बाद फ्लाइट करीब ढाई घंटे बाद वहां से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।बता दें कि, विस्तारा की फ्लाइट UK17 को सोशल मीडिया पर सुरक्षा संबंधी धमकी मिली। फ्लाइट में बम होने की खबर मिलते ही तुरंत सभी अधिकारियों को सूचित किया गया और जरूरी कदम उठाए गए। इसके बाद पायलट ने फ्लाइट का रूट डायवर्ट करने का फैसला किया।

अपराधियों के लिए कड़े कानून लाएगी सरकार

बता दें कि, फ्लाइट फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतर गई। वहीं मामले की अभी जांच चल रही है और सुरक्षा एजेंसियों से मंजूरी मिलने के बाद फ्लाइट को फिर से शुरू किया जाएगा। पिछले कुछ दिनों में करीब 40 फ्लाइट्स में बम होने की धमकी मिली है, जो बाद में अफवाह निकली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय झूठी बम धमकियों की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त नियम लागू करने की योजना बना रहा है। जिसमें अपराधियों को नो-फ्लाई लिस्ट में डालना भी शामिल है।

बहराइच में मुस्लिमों के घरों के बाहर दिखे ये ‘लाल निशान’, क्यों कांप गई देखने वालों की रूह, होने वाला है ये अंजाम?

सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया बाहर

दरअसल, एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग के बाद बोइंग 787 फ्लाइट को पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद सभी यात्रियों को इमरजेंसी गेट से सुरक्षित बाहर निकाला गया। सभी यात्रियों के बाहर आने के बाद फ्लाइट की बम और डॉग स्क्वॉड से जांच की गई, लेकिन कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली। पहले की तरह यह धमकी भी फर्जी निकली। वहीं छत्तीसगढ़ के एक 17 वर्षीय लड़के को मुंबई पुलिस ने इस मामले में हिरासत में लिया था 14 अक्टूबर को मुंबई से आने वाली तीन उड़ानों पर धमकी दी गई थी। जिन उपकरणों से धमकी पोस्ट की गई थी, उनके कुछ आईपी पते लंदन सहित विदेशी स्थानों पर पाए गए थे।

दुनिया में किस साल तक आ जाएगा मुस्लिम शासन? बाबा वेंगा ने बताया कब चारों तरफ गूंजेगा नारा-ए-तकबीर!

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT