होम / देश / Vistara: कोलकाता से नई दिल्ली जाने वाली विस्तारा की उड़ान रद्द, यात्री हुए परेशान लगाए ये आरोप

Vistara: कोलकाता से नई दिल्ली जाने वाली विस्तारा की उड़ान रद्द, यात्री हुए परेशान लगाए ये आरोप

BY: Shubham Pathak • LAST UPDATED : October 1, 2023, 3:12 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Vistara: कोलकाता से नई दिल्ली जाने वाली विस्तारा की उड़ान रद्द, यात्री हुए परेशान लगाए ये आरोप

Vistara

India News(इंडिया न्यूज),Vistara: रविवार को कोलकाता से नई दिल्ली जाने वाली विस्तारा की उड़ान रद्द कर दी गई है। जिसके चलते कई यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बता दें कि, इस मामले की जानकारी देते हुए शनिवार को विस्तारा ने कहा कि, कोलकाता और पोर्ट ब्लेयर में फंसे यात्रियों के लिए अतिरिक्त उड़ानें संचालित करने के कारण यह फैसला किया गया है।

  • विस्तारा के प्रवक्ता का बयान

इसके साथ ही विस्तारा (Vistara) एयरलाइन ने प्रवक्ता ने कहा कि, कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर जाने वाली फ्लाइट यूके-747 और वापसी की फ्लाइट यूके-787 खराब मौसम के कारण रद्द कर दिया गया था। दोनों क्षेत्रों में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए एक अक्तूबर को अतिरिक्त उड़ान संचालित करने का फैसला किया गया है, जिस वजह से हमने अपनी उड़ान को रद्द करने का कठिन निर्णय लिया है। इसके साथ हीं विस्तारा के प्रवक्ता ने आगे बताया कि, एयरलाइन सभी प्रभावित यात्रियों के संपर्क में है, जिससे उन्हें अगली उड़ान, बुनियादी उपलब्धता और रिफंड सहित अन्य वैकल्पिक विकल्प प्रदान किए जा सकें। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।

जानिए क्या है आरोप

मिली जानकारी के लिए बता दें कि, तृणमूल कांग्रेस के नेता और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने दो और तीन अक्तूबर को नई दिल्ली में विरोध प्रदर्शन का एलान किया था, जिसके बाद विस्तारा एयरलाइन का बयान सामने आया है। इसके साथ ही ब्रायन ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि, सरकार ने कोलकाता से नई दिल्ली आने वाली स्पेशल ट्रेन को अचानक रद्द कर दिया। भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। टीएमसी बंगाल के बकाये करोड़ों रुपये की मांग कर रही है।

ये भी पढ़े

Tags:

India News in HindiLatest India News UpdatesVistara

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT