India News(इंडिया न्यूज), Russia Elections 2024: रूस में राष्ट्रपति चुनाव 2024 को लेकर मतदान शुरू हो गया है. रूसी मीडिया के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्रपति चुनाव के पहले दिन ऑनलाइन माध्यम से अपना वोट जमा किया. वहीं क्रेमलिन ने भी पुतिन का एक वीडियो जारी किया है. जिसमें राष्ट्रपति पुतिन को उनके कार्यालय के कंप्यूटर की ओर जाते हुए देखा जा सकता है. जिसके बाद वो मतदान करते हैं, फिर मुस्कुराते हुए कैमरे की तरफ हाथ हिलाते नजर आ रहे हैं. साथ ही राष्ट्रपति पुतिन के कंप्यूटर स्क्रीन पर एक संदेश प्रदर्शित होता है. जो उनके सफलतापूर्वक मतदान करने की पुष्टि करता है. दरअसल, इस रूसी राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग के लिए पहली बार ऑनलाइन वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
रुसी मीडिया के अनुसार, रुसी राष्ट्रपति चुनाव में अब तक पूरे देश में लगभग 35 लाख लोगों ने पहले दिन ऑनलाइन वोट डाला है. पहले दिन शाम 7:28 बजे (स्थानीय समय) तक रूस के 28 क्षेत्रों में 3,500,331 मतपत्र मतदाताओं को जारी किए गए थे. ये वो लोग है जिन्होंने वोटिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, संघीय मंच पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग के माध्यम से पहले दिन 73 प्रतिशत मतदान हुआ. बता दें कि, रूस के राष्ट्रपति चुनाव के लिए हो रही वोटिंग पर विश्व के 58 देशों के लगभग 180 से अधिक चुनावी विशेषज्ञों ने नजर रखा है. दरअसल, इस चुनाव में व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ व्लादिस्लाव दावानकोव, लियोनिद स्लटस्की और निकोले खारितोनोव खड़े हैं.
ये भी पढ़े:- PM Modi Open Letter: PM Modi ने लिखा देशवासियों के नाम खुला पत्र, BJP शासन की गिनाई उपलब्धियां और…
बता दें कि रूस में ये पहली बार है कि राष्ट्रपति का चुनाव तीन दिनों में कराए जा रहे हैं. रूसी केंद्रीय निर्वाचन आयोग की अध्यक्ष एला पामफिलोवा के मुताबिक, रूस के नागरिकों को यह प्रारूप पसंद आया है. क्योंकि इससे उन्हें राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने का अधिक अवसर मिलता है. दरअसल, इस चुनाव में जीत के बाद पुतिन का शासन कम से कम 2030 तक बढ़ जाएगा. रूस में 2020 में हुए संवैधानिक परिवर्तनों के बाद, वह फिर से चुनाव लड़ सकेंगे और संभावित रूप से 2036 तक सत्ता में बने रह सकेंगे.
ये भी पढ़े:- China Claim on Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश पर चीन ने फिर दिखाए नापाक इरादे, भारत ने दिया मुहतोड़ जवाब
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…