ADVERTISEMENT
होम / देश / अजित पवार ने खेला ऐसा दाव,सीएम पद को लेकर महायुति में छिड़ी जंग…चारों खाने चित हुए एकनाथ शिंदे

अजित पवार ने खेला ऐसा दाव,सीएम पद को लेकर महायुति में छिड़ी जंग…चारों खाने चित हुए एकनाथ शिंदे

BY: Shubham Srivastava • LAST UPDATED : November 25, 2024, 1:44 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

अजित पवार ने खेला ऐसा दाव,सीएम पद को लेकर महायुति में छिड़ी जंग…चारों खाने चित हुए एकनाथ शिंदे

Maharashtra CM News

India News (इंडिया न्यूज), Maharashtra CM News : महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में धमाकेदार जीत के बाद अब सब के मन में यही सवाल है कि महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? इसमें फिलहाल देवेंद्र फडणवीस या एकनाथ शिंदे का नाम सबसे आगे चल रहा है। लेकिन अब इसमें अजित पवार ने नया दाव खेला है, जिससे एकनाथ शिंदे का खेल खराब हो सकता है। असल में अजित पवार गुट की एनसीपी देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने के लिए राजी है। जानकारी के मुताबिक रविवार को हुई मीटिंग में

अजित पवार गुट ने बड़ा फैसला लिया है। अजित पवार गुट के सभी विधायकों ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने का समर्थन किया है। लेकिन सामने आ रही खबरों के अनुसार अजित पवार गुट सीएम पद के लिए शिंदे के पक्ष में नहीं है।

शिंदे गुट चाहता है सीएम पद

सीएम पद को लेकर पर्दे के पीछे एकनाथ शिंदे कैंप और देवेंद्र फडणवीस कैंप में खींचतान चल रही है। चुनावों में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद बीजेपी सीएम पद अपने पास रखना चाहती है। लेकिन शिंदे कैंप एकनाथ शिंदे को ही मुख्यमंत्री बनाना चाहता है। इसको लेकर उनकी दलिल ये है कि चूंकि लड़की बहन योजना (लाडकी-बहन योजना) सीएम एकनाथ शिंदे ने शुरू की थी, जिसका फायदा महायुति को हुआ। और शिंदे कैंप का मानना है कि आने वाले बीएमसी चुनाव और दूसरे म्युनिसिपल चुनावों में एकनाथ शिंदे का सीएम बनने से फायदा होगा।

Sambhal हिंसा मामले में कूदे Rahul Gandhi, पकड़ ली PM Modi की सबसे बड़ी गलती?

लेकिन अगर हम आकड़ो की बात करें तो सीएम पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का दावा मजबूत है। महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी ने अकेले अपने दम पर 132 सीटें हासिल की हैं। वहीं एनसीपी के खाते में 41 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 145 का है। अगर दोनों पार्टियों की सीटें मिला दें तो यह बहुमत के आंकड़े से काफी अधिक है। अगर शिंदे गुट पीछे भी हटती है तो महायुति में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।

आज हो सकता है सीएम पद को लेकर फैसला!

जानकारी के मुताबिक आज इस सस्पेंस से पर्दा हट सकता है। आज यानी सोमवार को देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार दिल्ली में रहेंगे। यहां उनकी मुलाकात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से होगी। इसी बैठक में सीएम को लेकर चीजें तय हो जाएंगी। इस मीटिंग में नए सीएम के चहरे का फैसला लिया जाएगा।

चुनावों में गंदी बेइज्जती के बाद अब राज ठाकरे पर टूटा बड़ा कहर, MNS की तबाही का पहला इशारा, अपने भी फेर लेंगे मुंह?

Tags:

"Devendra Fadnavisajit pawarEknath ShindeIndia newsindianewslatest india newsMaharashtra CM newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT