ADVERTISEMENT
होम / देश / Wayanad Landslide: वायनाड में 4 घंटे मे 22 हजार की आबादी वाले 4 गांव तबाह, मलबा हटने में लगेंगे अभी इतने दिन

Wayanad Landslide: वायनाड में 4 घंटे मे 22 हजार की आबादी वाले 4 गांव तबाह, मलबा हटने में लगेंगे अभी इतने दिन

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : July 31, 2024, 11:52 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Wayanad Landslide: वायनाड में 4 घंटे मे 22 हजार की आबादी वाले 4 गांव तबाह, मलबा हटने में लगेंगे अभी इतने दिन

Wayanad Landslide

India News (इंडिया न्यूज), Wayanad Landslide: केरल के वायनाड में मंगलवार यानी 30 जुलाई की सुबह पहाड़ से आई बाढ़ ने तबाही मचा दी है। करीब 22 हजार की आबादी वाले 4 गांव महज 4 घंटे में पूरी तरह तबाह हो गए हैं। घर दब गए और सैकड़ों लोग मलबे में दब गए। अब तक 156 लोगों के मरने की खबर आई है यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। 100 लोग अभी भी लापता हैं। राहत और बचाव कार्य में भी दिक्कतें आ रही हैं। इस आपदा ने 11 साल पहले हुई केदारनाथ त्रासदी की यादें ताजा कर दी हैं। बता दें कि अभी तक यह मलबा हट नहीं पाया है बचाव अभियान लगातार जारी है। अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया कि, मलबा हटाने में 1 सप्ताह या उससे अधिक दिन भी लग सकते हैं।

वायनाड हादसे में अब तक 156 की गई जान

केरल के वायनाड जिले में मंगलवार की सुबह हुए दो बड़े भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 156 हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि करीब 197 घायल लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और 90 लोग अभी भी लापता हैं। उन्होंने बताया कि चूरामला कस्बे में भूस्खलन के कारण कम से कम 70 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं वेल्लारमला जीवीएचएसएस स्कूल आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया और कई दुकानें पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गईं।

‘आपने देश का नाम…’, शूटिंग में पदक जीतने के बाद पीएम मोदी ने सरबजोत सिंह को फोन पर की बात, जानें क्या कहा

PM मोदी ने मुआवजे का किया घोषणा

लापता हुए कई परिवारों के सदस्यों ने बताया है कि उनके प्रियजन लापता हैं। बता दें कि, वायनाड में 45 राहत शिविर बनाए गए हैं, जिनमें 3,069 लोग रह रहे हैं। इस बीच, विभिन्न बचाव एजेंसियों ने त्रासदी में फंसे संदिग्ध लोगों का पता लगाने के लिए बुधवार सुबह से ही अपना अभियान फिर से शुरू कर दिया। केरल सरकार ने 30 और 31 जुलाई को शोक घोषित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये मुआवजे की घोषणा की है। केरल सरकार ने नागरिकों की आपातकालीन कॉल का जवाब देने के लिए दो नियंत्रण कक्ष (9656938689 और 8086010833) खोले हैं।

भारतीय सेना ने कमान संभाली

केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (KSDMA) के अनुसार, अग्निशमन और बचाव, नागरिक सुरक्षा, NDRF के साथ ही स्थानीय आपातकालीन प्रतिक्रिया दल के सदस्य बचाव अभियान में शामिल हैं। इसके अलावा DSC केंद्र कन्नूर और कोझीकोड से 122 TA बटालियन के लगभग 200 भारतीय सेना के जवान भी घटनास्थल पर हैं। वायुसेना के भी दो हेलीकॉप्टर एक Mi-17 और एक ALH भी बचाव अभियान का हिस्सा हैं।

UP Politics: शिवपाल सिंह के चुटकी पर, डिंपल यादव ने CM Yogi को दे डाला ये करारा जवाब

Tags:

indianewsKeralaKerala Landslide:trending NewsWayanadWayanad landslidesइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT