ADVERTISEMENT
होम / देश / 'हम देश में बंटवारा नहीं चाहते…अपनी जान दे दूंगी लेकिन…', ममता बनर्जी ने ईद के मौके पर किया वादा

'हम देश में बंटवारा नहीं चाहते…अपनी जान दे दूंगी लेकिन…', ममता बनर्जी ने ईद के मौके पर किया वादा

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : April 22, 2023, 1:26 pm IST
ADVERTISEMENT
'हम देश में बंटवारा नहीं चाहते…अपनी जान दे दूंगी लेकिन…', ममता बनर्जी ने ईद के मौके पर किया वादा

Mamata Banerjee Speech

India News (इंडिया न्यूज़), Mamata Banerjee Speech, कोलकाता: आज पूरे देश में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “हम देश में बंटवारा नहीं चाहते हैं।” उन्होंने ईद के मौके पर वादा करते हुए कहा कि वह अपनी जान दे देंगी। मगर देश को बंटने नहीं देंगी। कोलकाता के रेड रोड पर ईद की नमाज के बाद सीएम ममता बनर्जी ने एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान लोगों से उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनावों में एकजुट होकर बीजेपी को हराने की अपील की।

हम देश में बंटवारा नहीं चाहते- ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “हम बंगाल में शांति चाहते हैं। हम दंगे नहीं चाहते, हम देश में बंटवारा नहीं चाहते, हम शांति चाहते हैं। कुछ लोग देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। और नफरत की राजनीति कर रहे हैं। मैं अपनी जान देने को तैयार हूं लेकिन देश का बंटवारा नहीं होने दूंगी।”

“बीजेपी के लिए मुस्लिम वोटों को बांटने की हिम्मत नहीं”

बीजेपी को दंगाई पार्टी बताते हुए ममता बनर्जी ने कहा, “मैं आपसे बस इतना ही कहना चाहती हूं कि शांत रहें, किसी की न सुनें। एक ‘दंगाई पार्टी’ से मुझे लड़ना है, एजेंसियों से भी लड़ना है। मैं अपनी हिम्मत के सहारे उनसे लड़ रही हूं। मैं उनके सामने नहीं झुकूंगी।” उन्होंने कहा, “कोई बीजेपी से पैसा लेता है और कहता है कि हम मुस्लिम वोट बांट देंगे। मैं उनसे कहती हूं कि उनमें मुस्लिम वोटों को बीजेपी के लिए बांटने की हिम्मत नहीं है। यह मेरा आज आपसे वादा है। चुनाव में एक साल है। देखते हैं कि कौन जीतता है और कौन नहीं।”

“लोकतंत्र चला जाएगा तो सब कुछ चला जाएगा”

सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “लोकतंत्र चला जाएगा तो सब कुछ चला जाएगा। आज संविधान बदला जा रहा है, इतिहास बदला जा रहा है। वे एनआरसी लाए। मैंने उनसे कहा कि मैं उन्हें ऐसा नहीं करने दूंगी।”

Also Read: अक्षय तृतीया के अवसर पर श्री सिद्धिविनायक मंदिर में हापुस आम से खास सजावट

Tags:

Eid ul Fitr 2023India newskolkata NewsMamata BanerjeeMamata Banerjee SpeechWest Bengalपश्चिम बंगालममता बनर्जी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT