संबंधित खबरें
जेब में शक्तिवर्धक कैप्सूल, साथ में 20 साल छोटा आशिक, फिर पति के सीने पर बैठकर कर डाला ऐसा काम… शर्मशार हो गई इंसानियत
पूरे भारत में सस्ते हुए अमूल के दूध, जानें अब कितने में मिलेगा 1 लीटर दूध
वहशत की हद पार! पहले बेरहमी से किया पत्नी का कत्ल, फिर वीडियो बनाकर सरेआम पीटा डंका
पुलिस से पहले इन बेचारों पर अत्याचार कर चुका है अमानतुल्लाह का बेटा, CCTV ने खूब कराई थी अनस की बदनामी
वक्फ बिल पर बनी जेपीसी से 10 विपक्षी दलों के सांसदो को निलंबित किया गया,JPC में हुआ भारी हंगामा
प्राइवेट पार्ट में डाला ब्लेड और पत्थर…डांट से बचने के लिए लड़की ने गढ़ी ऐसी कहानी, केस सुलझाते-सुलझाते उड़े पुलिस के होश
We Women Want in Delhi: वी वीमन वांट का पहला संस्करण मुंबई में हुआ था। आज दूसरा संस्करण दिल्ली के ताज वीवांता होटल में चल रहा है। दिल्ली कार्यक्रम के सत्र में सब इंस्पेक्टर प्रीती मान सब इंस्पेक्टर रेखा से भी बात-चीत हुई जहांं उनसे हमारे एंकर द्वारा उनके जीवन के अनुभवों और काम संबधि अनुभवों के बोरे में सवाल पूछे गए।
इन सवालों का जवाब देते हुए उन्होनें सबसे पहले ITV Network को धन्यवाद दिया और रहा कि मैने दिल्ली पुलिस 2014 में जॉइन कि थी लेकिन पहले मैने B.Led किया है मैं एक टीचिंग इंडस्ट्री से थी लेकिन उसके बाद मुझे टीचिंग में कुछ खास उत्साह नजर नही आया, तो मैने दिल्ली पुलिस केो जॉइन कर लिया। इसी कड़ी में उन्होनें अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि मेरे पास सबसे ज्यादा केस वेश्यावृत्ति और सामूहिक बलात्कार के आते है। मैने वेश्यावृत्ति के केस में दिल्ली एनसीआर में बहुत रेड की थी और आरोपियों को कड़ी सजा मै दिलवा पाई थी।
इसी कॉनकलेव के दौरान सब इंस्पेक्टर रेखा से भी बात-चीत हुई जहां उन्होनें बताया कि किस तरह महिला इंस्पेक्टर वेश्यावृत्ति और बलात्कार जैसे केस के लिए ज्यादा इमोशनल होती है और पीड़ित महिलाएं भी महिला इंस्पेक्टर से बात करने में ज्यादा अच्छा महसूस करती है। इसी कड़ी में उन्होनें एक केस के बारे में बताया कि एक 8 साल की बच्ची का रेप एक 24 वर्ष के युवक ने किया था उसके बाद हमारी टीम ने दिन रात एक करके आरोपी को मुंबई से पकड़़ा था।
ये भी पढें- We Women Want में बोलीं शमा मोहम्मद-कुरान में तीन तलाक का कोई जिक्र नहीं है
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.