होम / देश / Weather: दिन-रात के तापमान में आई गिरावट, 20 अक्टूबर से बढ़ेगी ठंड

Weather: दिन-रात के तापमान में आई गिरावट, 20 अक्टूबर से बढ़ेगी ठंड

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : October 17, 2024, 6:10 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Weather: दिन-रात के तापमान में आई गिरावट, 20 अक्टूबर से बढ़ेगी ठंड

India News MP (इंडिया न्यूज़), Weather: MP में जहां मानसून की विदाई होने के बाद भी अनेक जिलों में अभी हल्की बरसात दर्ज की जा रही है। वहीं ठंड के असर भी दिखने लगे हैं। मौसम विभाग अनुसार 20 अक्टूबर के बाद प्रदेश में गुलाबी ठंड पड़ने लगेगी। इधर प्रदेश के शहरों में दिन-रात के तापमान में भारी गिरावट भी हुई है। कई शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से बहुत कम है। इनमें पचमढ़ी, ग्वालियर, राजगढ़, नौगांव भी शामिल हैं। वहीं, मलाजखंड, सिवनी, शिवपुरी में पारा 30 डिग्री के नजदीक है। गुरुवार को सुबह से ही भोपाल समेत बहुत जिलों में धूप निकलती है। वहीं कुछ जिलों में हल्की बरसात हुई है।

भोपाल में भी आसमान साफ रहेगा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि MP में इस साल 44 जिलों में औसत से अधिक बरसात हुई है। नतीजा ये रहा है कि सोयाबीन का उत्पादन प्रति हेक्टेयर 2 क्विंटल बढ़ सकता है। गेहूं और चने के किसान भी अधिक खुश हैं। बुंदेलखंड के मैदान से मालवा के पठार तक 282 में से 200 से अधिक डैम लगभग 100 फीसदी भर चुके हैं। इस साल लगभग सभी जिलों में लोगों को मानसून से ये शिकायत नहीं है। बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। भोपाल में भी आसमान साफ रहेगा।

ऊपरी भाग में एक चक्रवात मौजूद है

आपको बता दें कि मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने कहा कि वर्तमान में दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर 1 अवदाब का क्षेत्र बना हुआ है। इस मौसम प्रणाली के उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तट के मध्य में पहुंचने की अधिक संभावना है। उत्तरी बांग्लादेश पर भी हवा के ऊपरी भाग में 1 चक्रवात बना हुआ है। पूर्वी असम पर भी हवा के ऊपरी भाग में 1 चक्रवात मौजूद है।

इंदिरा गांधी से पंगा लेने वाले इस जज का भतिजा बनेगा देश का अगला मुख्य न्यायाधीश, Arvind Kejriwal को लेकर दे चुके हैं बड़ा फैसला

Tags:

Breaking India NewsIndia newslatest india newsMPMP newstoday india newsWeather

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT