देश

Weather Update Today: दिल्ली-NCR में फिर बदला मौसम का मूड, बूंदाबांदी शुरू, पढ़ें IMD का पूरा अपडेट

India News (इंडिया न्यूज़), Weather Update Today: हाल ही में दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में तेज धूप ने परेशान करना शुरू कर दिया था, लेकिन पिछले दो दिनों में दिल्ली के मौसम में बदलाव आया है और हल्की ठंड लौट आई है। ठंड के साथ-साथ दिल्ली के कई इलाकों में तूफान के साथ भारी बारिश भी होने वाली है। कई इलाकों में हल्की बारिश भी शुरू हो गई है। नोएडा में तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं और बूंदाबांदी शुरू हो गई है तो आइए जानते हैं मौसम का क्या है हाल।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो घंटों (सुबह करीब 9 बजे) में दिल्ली के अलीपुर, बुराड़ी, रोहिणी, बादिली, मॉडल टाउन, करावल नगर, आजादपुर, पीतमपुरा, मुंडाका और पश्चिम विहार और लोनी देहात, बहादुरगढ़ और उसके आसपास के कुछ स्थानों पर एनसीआर का. इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी. इसके अलावा एनसीआर में गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला और आसपास के कई इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी.

ये भी पढ़े- Li Shangfu: चीन ने रक्षा मंत्री ली को उनके पद से हटाया, जानिए क्या है वजह

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल

आपको बता दें कि रविवार को दिल्ली में गुलाबी ठंड शुरू हो गई थी, हालांकि धूप से राहत मिली थी, लेकिन सोमवार को पूरे दिन बादल और सूरज अठखेलियां करते रहे। हल्की हवा चलने से ठंड का अहसास हुआ। शाम होते-होते ठंड बढ़ने लगी और मंगलवार की सुबह की शुरुआत अच्छी ठंड के साथ हुई। कई इलाकों में सुबह से ही ठंडी हवाएं चल रही हैं।

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है। इसका असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है। जिसके चलते ठंडी हवाएं और बारिश शुरू होने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक, मार्च की पहली और दूसरी तारीख को भी दिल्ली में बारिश के साथ आंधी का दौर रहेगा, यानी इस हफ्ते के अंत तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है, जिसके चलते ठंड की शुरुआत हो गई है। गर्मी का मौसम फिलहाल खत्म हो चुका है।

ये भी पढ़े-

Shubham Pathak

शुभम पाठक लगभग दो वर्ष से पत्रिकारिता जगत में है। वर्तमान में इंडिया न्यूज नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। वहीं इससे पूर्व में STV Haryana, TV100, NEWS India Express और Globegust में काम कर चुके हैं। संपर्क का स्रोत:- sirshubham84@gmail.com

Recent Posts

नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं

Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…

4 minutes ago

‘टेररिज्म, ड्रग्स और साइबर क्राइम…,’ PM मोदी ने गुयाना की संसद को किया संबोधित, दूसरे विश्वयुद्ध को लेकर खोला गहरा राज!

PM Modi Guyana Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना दौरे पर हैं। जहां उन्हेंने…

33 minutes ago

Makeup Side Effects: रोजाना मेकअप करने से होते हैं ये नुकसान, उम्र से पहले आ जाएंगी झुर्रियां

India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना ​​है कि जब महिलाएं मेकअप…

4 hours ago