India News (इंडिया न्यूज), Weather News: दिल्ली, पंजाब, हिमाचल, बिहार और राजस्थान समेत कई राज्यों में मौसम ने अपनी करवट बदली है। तेज पड़ती गर्मी के बीच बर्फीली हवाएं चलने लगी हैं। जिससे लोगों के चेहरे पर खुशी है। लेकिन लोगों को यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर मौसम को अचानक हुआ क्या है। तो बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बारिश और राज्य के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की वजह से तापमान में गिरावट आई है। मौसम इतना ज्यादा बदल गया कि मौसम विभाग द्वारा ‘यलो अलर्ट’ भी जारी किया गया है।
बता दें पहाड़ियों पर बारिश और बर्फबारी के कारण मौसम पूरी तरह से बदल गया है। केदारनाथ में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। रविवार को केदारपुरी में ओलावृष्टि के साथ बारिश भी हुई। जिसके कारण सर्दी भी बढ़ गई है। हालांकि कुछ स्थानों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी भी देखी गई। तेज हवाओं के कारण कुछ इलाकों में सड़कों पर पेड़ टूटकर गिर गए। जिसके कारण यातायात भी प्रभावित रहा। वहीं देहरादून मौसम केंद्र के मुताबिक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली के चमकने और ओलावृष्टि का अनुमान जताया गया है। कुल मिलाकर ठंड की दस्तक हो गई है।
वहीं दिल्ली, लखनऊ और जयपुर में भी शाम होते ही मौसम ने पूरी तरीके से करवट बदली है। कहीं-कहीं बूदाबांदी भी देखने को मिली है। आईएमडी ने दिल्ली में सोमवार को हल्की बारिश होने के साथ छीटें पड़ने और आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने का पुर्वानुमान जताया गया है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में भी बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव राज्य में मंगलवार रहेगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.