Weather Forecast Today: उत्तर-पश्चिम भारत में आज मंगलवार शाम से एक बार फिर से मौसम के मिजाज बदल सकते हैं। मौसम विभाग ने 3 दिनों के लिए तेज हवाओं और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। जिससे इस जानलेवा गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। वहीं तीन डिग्री तक तापमान गिरने के आसार हैं। बीते एक सप्ताह से लगातार सूरज आग की लपटे फेंक रहा है। इसी वजह से अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। बीते दिन सोमवार को 40.6 डिग्री तापमान के साथ इस सीजन का सबसे गर्मी भरा दिन रहा।
तीन दिनों तक हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, आज मंगलवार से लेकर गुरुवार तक हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। जिसके चलते अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज होगी। वहीं 23 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक पहुंच जाएगा। बता दें कि सोमवार से पहले 15 अप्रैल को अधिकतम तापमान 40.5 और 16 अप्रैल को अधिकतम 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज होगा।
Also Read: अतीक के हत्यारों को कानपुर के इस शातिर अपराधी ने मुहैया कराए थे हथियार, पूछताछ में बड़ा खुलासा