Live
Search
Home > देश > Weather update : हिमाचल-उत्तराखंड में होगी तूफानी बारिश, किन राज्यों में गर्मी-उमस करेगी परेशान; IMD ने जारी की लिस्ट

Weather update : हिमाचल-उत्तराखंड में होगी तूफानी बारिश, किन राज्यों में गर्मी-उमस करेगी परेशान; IMD ने जारी की लिस्ट

Weathe update Saturday 20 September 2025 ka Mausam kaisa Rahega : मॉनसून की वापसी के बीच IMD का ताजा पूर्वानुमान यह है कि दिल्ली-एनसीआर को छोड़कर कई राज्यों में बारिश होगी.

Written By: JP YADAV
Last Updated: September 19, 2025 20:42:33 IST

Kal Ka Mausam Saturday 20 September 2025 ka Mausam kaisa Rahega : दिल्ली-NCR समेत देशभर में पिछले कई दिनों से मौसमी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सुबह से शाम तक लोगों को हल्की ठंड, गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) की ओर से ताजा पूर्वानुमान भी आ गया है कि देश के कई राज्यों से मॉनसून 2025 की वापसी शुरू हो गई है. इसके बावजूद दक्षिण और पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश जारी रहेगी. खासतौर से पूर्वोत्तर के राज्य पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अंडमान-निकोबार में शनिवार (20 सितंबर, 2025) को भारी बारिश होने का अलर्ट है. 

कहां-कहां मौसम बढ़ाएगा परेशानी? 

उधर,  मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक, 20 सितंबर को उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़  और इससे सटे मध्य प्रदेश तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों के अलावा राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में 20 सितंबर को बारिश हो सकती है. IMD के मुताबिक,एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) एक्टिव है.  इसके चलते पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश होने के साथ बादल फटने का भी अलर्ट है. इसके अलावा बारिश के चलते कई जगहों पर लैंडस्लाइड का खतरा बन सकता है. बारिश का दौरा महाराष्ट्र और गुजरात के अलावा पूर्वोत्तर और दक्षिण के राज्यों में भी जारी रहेगा. 

कहां-कहां होगी बारिश? 

पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अंडमान-निकोबार में शनिवार (20 सितंबर, 2025) को बारिश हो सकती है. कर्नाटक में फिलहाल मॉनसून एक्टिव है. बारिश के चलते बेंगलुरु में IMD की ओर से येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है. शनिवार को पूरे कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है. अरुणचल प्रदेश में 23 सितंबर तक मध्यम स्तर से भारी बारिश होने की संभावना है. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में शनिवार को बादलों के छाए रहने और तेज बारिश की संभावना है. उत्तराखंड में अभी बारिश का कहर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लैंडस्लाइड की भी चेतावनी दी गई है. यूपी और बिहार में भी बारिश हो सकती है. 

दिल्ली-एनसीआर में 22 सितंबर तक नहीं होगी बारिश

कई राज्यों में बारिश हो रही है तो दिल्ली-NCR से मॉनसून रूठ गया है. IMD के मुताबिक, शनिवार (20 सितंबर) को राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों में ज्यादातर जगहों पर आसमान साफ रहेगा. कुछ जगहों पर आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी. मौसम विभाग के अनुसार, 20, 21 और 22 सितंबर तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश की कोई संभावना नहीं है. 

यूपी में होगी बारिश 

दिल्ली में भले ही बारिश थम गई है, लेकिन राजधानी से सटे यूपी में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. हालांकि, बारिश की रफ्तार थमने से वीकेंड पर उमस से दिक्कत होगी. 20 और 21 सितंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहेगा, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. 

बिहार में कैसा रहेगा मौसम

बिहार में 24 घंटों के दौरान राज्य की राजधानी पटना के अलावा पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, कैमूर, रोहतास, गया, किशनगंज, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, वैशाली, नालंदा, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, शेखपुरा और अररिया में तेज बारिश हो सकती है. इसकी संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. 

J&K, उत्तराखंड और हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम 

पवर्तीय राज्य हिमाचल प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. शनिवार को लैंडस्लाइड और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. उत्तराखंड में शनिवार को उत्तरकाशी, रूद्र प्रयाग और चमोली में आंधी के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी है. इसके अलावा देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, टिहरी और हरिद्वार में भी तेज बारिश हो सकती है.  जम्मू-कश्मीर में 20 सितंबर को तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?