Live
Search
Home > देश > Weather Update: ठंड की आहट से कांप उठा दिल्ली-NCR, पहाड़ों में बर्फबारी से ठिठुरे लोग

Weather Update: ठंड की आहट से कांप उठा दिल्ली-NCR, पहाड़ों में बर्फबारी से ठिठुरे लोग

Aaj Ka Mausam: भारत में उत्तर भारत समेत दक्षिण में भी मौसम बदलने लगा है, ऐसे में जानें कि आपके शहर का क्या है हाल.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-11-07 11:09:53

Weather Forecast: भारत के कई हिस्सों में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है. एक ओर जहां दक्षिण भारत में बारिश और बादलों का दौर बना हुआ है, वहीं उत्तर और मध्य भारत में धीरे-धीरे ठंडक बढ़ने लगी है/ भारतीय मौसम विभाग (IMD) के ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार, देश के विभिन्न हिस्सों में आने वाले दिनों में तापमान और वर्षा दोनों में महत्वपूर्ण परिवर्तन देखने को मिलेंगे.

 

दक्षिण भारत में बारिश का नया दौर

बंगाल की खाड़ी के पूर्वोत्तर हिस्से पर बना कम दबाव का क्षेत्र अब कमजोर हो गया है, लेकिन इससे जुड़ा चक्रवाती सर्कुलेशन अभी भी उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी पर सक्रिय है. इसी के प्रभाव से उत्तर केरल तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है, जो तमिलनाडु और कर्नाटक के आसपास के क्षेत्रों से होकर गुजर रही है.

मौसम विभाग का कहना है कि तमिलनाडु में 8 नवंबर तक अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी दर्ज की जा सकती है। केरल में 8 से 10 नवंबर तक यही स्थिति बनी रहेगी। वहीं, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में 7 नवंबर को छिटपुट बारिश और गरज की गतिविधियां देखी जा सकती हैं. गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भी बिजली चमकने और हल्की बारिश के आसार हैं.

 उत्तर और मध्य भारत में गिरता तापमान

उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 5-6 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण मौसम में सर्दी का अहसास बढ़ेगा.

  • पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटों में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट संभावित है, जिसके बाद तापमान 4-5 दिनों तक स्थिर रहेगा.
  • मध्य भारत में अगले 48 घंटों में 2-4 डिग्री सेल्सियस की कमी देखी जाएगी, फिर मौसम 3-4 दिनों तक स्थिर रहेगा.
  • पूर्वी भारत में पहले 24 घंटे तापमान सामान्य रहेगा, इसके बाद अगले दो दिनों में 2-3 डिग्री की गिरावट की संभावना है.
  • पश्चिम भारत और गुजरात में भी 3-5 दिनों के भीतर 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जा सकती है.

इस तापमान गिरावट के साथ उत्तरी और मध्य भारत में सर्द हवाएं चलने लगेंगी, जिससे सर्दी का एहसास और गहराएगा.

हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का असर तेज

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है. केलोंग में तापमान शून्य से 3.2°C नीचे,
कुकुमसेरी में शून्य से 2.1°C और कल्पा में शून्य से 0.2°C नीचे दर्ज किया गया. किन्नौर के कल्पा क्षेत्र में बर्फबारी हुई है, जबकि सुंदरनगर में घना कोहरा और बिलासपुर में हल्का कोहरा छाया रहा.
रिकांग पिओ, ताबो, सेओबाग और कुकुमसेरी में 35 से 39 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ेगी तथा अगले सात दिनों तक शुष्क मौसम बने रहने की संभावना है.

MORE NEWS