दक्षिण भारत में बारिश का नया दौर
मौसम विभाग का कहना है कि तमिलनाडु में 8 नवंबर तक अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी दर्ज की जा सकती है। केरल में 8 से 10 नवंबर तक यही स्थिति बनी रहेगी। वहीं, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में 7 नवंबर को छिटपुट बारिश और गरज की गतिविधियां देखी जा सकती हैं. गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भी बिजली चमकने और हल्की बारिश के आसार हैं.
उत्तर और मध्य भारत में गिरता तापमान
उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 5-6 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण मौसम में सर्दी का अहसास बढ़ेगा.
- पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटों में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट संभावित है, जिसके बाद तापमान 4-5 दिनों तक स्थिर रहेगा.
- मध्य भारत में अगले 48 घंटों में 2-4 डिग्री सेल्सियस की कमी देखी जाएगी, फिर मौसम 3-4 दिनों तक स्थिर रहेगा.
- पूर्वी भारत में पहले 24 घंटे तापमान सामान्य रहेगा, इसके बाद अगले दो दिनों में 2-3 डिग्री की गिरावट की संभावना है.
- पश्चिम भारत और गुजरात में भी 3-5 दिनों के भीतर 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जा सकती है.
इस तापमान गिरावट के साथ उत्तरी और मध्य भारत में सर्द हवाएं चलने लगेंगी, जिससे सर्दी का एहसास और गहराएगा.
हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का असर तेज
कुकुमसेरी में शून्य से 2.1°C और कल्पा में शून्य से 0.2°C नीचे दर्ज किया गया. किन्नौर के कल्पा क्षेत्र में बर्फबारी हुई है, जबकि सुंदरनगर में घना कोहरा और बिलासपुर में हल्का कोहरा छाया रहा.
रिकांग पिओ, ताबो, सेओबाग और कुकुमसेरी में 35 से 39 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ेगी तथा अगले सात दिनों तक शुष्क मौसम बने रहने की संभावना है.