इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Weather Update Cyclonic Storm Alert चक्रवाती तूफान ‘असनी’ आज या कल अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तट पर दस्तक दे सकता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की वेबसाइट में यह जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक बंगाल की दक्षिण पूर्व खाड़ी व उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और इसके कल तक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। प्रशासन द्वीप समूह स्थिति से निपटने के लिए जरूरी इंतजाम में जुट गया है। निचले इलाकों से लोगों को सेफ जगह पहुंचाने की तैयारी भी की जा रही है।
मुख्य सचिव जितेंद्र नारायण ने प्रशासन के साथ तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक कर खतरे वाले इलाकों से अस्थायी शिविरों में लाए गए लोगों को खाना, पानी व अन्य पर्याप्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने खराब मौसम के मद्देनजर नौ-परिवहन सेवाओं को तत्काल स्थगित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मछुआरों समुद्र में जाने की अनुमति न देने की हिदायत दी है। नारायण ने आपदा प्रबंधन विभाग से कहा है कि वे लोगों मौसम के खतरे के बारे में अलर्ट करें।
मौसम विभाग ने आज ज्यादा जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी व केंद्र शासित प्रदेश में अलग-अलग जगह अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान है। आईएमडी ने सभी मछुआरों को अंडमान सागर व उसके साथ लगती दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में न जाने की सलाह दी है।
सभी लोगों के दिमाग में यह सवाल जरूर आता होगा कि आखिर तूफानों का नाम कैसे दिया जाता है। संयुक्त राष्ट्र संस्था यानी इकोनॉमिक एंड सोशल कमीशन फॉर एशिया एंड पैसिफिक के 13 सदस्य देश हैं। इनमें से हर देश एल्फाबेटिकल आधार पर अगले क्षेत्र में बनने वाले तूफान का नाम रखते हैं। इस बार सदस्य देश श्रीलंका ने तूफान का नाम असनी रखा है।
Also Read : Weather Update : बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात, विभाग ने दी चेतावनी, अलर्ट जारी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.