India News, (इंडिया न्यूज), Weather Update, नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के लिए मौस विभाग ने भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। हिमाचल के 12 जिलों में बारिश को लेकर भारी अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के 12 में 8 जिलों में विभाग ने भारी से भी अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही बुधवार और गुरुवार स्कूल-कॉलेज बंद रखने को लेकर आदेश जारी किया है।
हिमाचल के मौसम कार्यालय ने मंडी, शिमला, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कुल्लू, सिरमौर और सोलन के कुछ हिस्सों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मंडी में कुछ जगहों में मंगलवार को बारिश की वजह से लैंडस्लाइड और कुछ क्षेत्रों में पेड़ उखड़ गए।
वहीं उत्तराखंड में 23 और 24 अगस्त के लिए भारी से भी अधिक भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विभाग ने बागेश्वर, उधम सिंह नगर, पौड़ी, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर और चंपावत में भारी बारिश की संभावना है। उत्तराखंड में भी नदियों का जलस्तर भारी बारिश की वजह से तेजी से बढ़ने लगा है। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने का आदेश दिया है।
इसके अलावा दिल्ली-NCR के मौसम की बात की जाए तो आसमान में बुधवार को बादल छाए रहेंगे। राज्य में हल्की बारिश की उम्मीदजताई गई है। पिछले 4 महीनों में दिल्ली में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। हालांकि, राजधानी दिल्ली में अगस्त के महीने में सामान्य से 85 परसेंट कम बारिश दर्ज की गई है। वहीं अब एक बार फिर दिल्ली-NCR में मानसून एक बार फिर स्पीड पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather News: दिल्ली और एनसीआर में बुधवार को सीजन का पहला…
विपक्षी जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी ने कहा है कि उनके कार्यकर्ताओं को 650 नोटिस…
Alice Kaushik: एलिस कौशिक इस समय बिग बॉस 18 में नजर आ रही हैं और…
India News (इंडिया न्यूज), CG Crime: छत्तीसगढ में अंबिकापुर के दरिमा मार्ग पर ग्राम कंठी…
Rahu Gochar 2024: 10 नवंबर 2024 की रात 11:31 बजे राहु ने उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र…
India News (इंडिया न्यूज), CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने…