Delhi-NCR Weather Update: उत्तर भारत में सर्दी लगातर बढ़ती जा रही है. दिसंबर की शुरुआत से दिल्ली और अन्य राज्यों में सर्दी का सितम जारी है. मौसम विभाग ने पूरे उत्तर भारत समेत मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. सुबह और रात ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ सकती है.
शीतलहर का अलर्ट जारी
दिल्ली-एनसीआर में ठंड अचानक बढ़ गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने इस इलाके के लिए शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. 4 दिसंबर, 2025 को न्यूनतम तापमान लगभग 10-12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है.
दिल्ली–NCR में AQI
- दिल्ली : 335-372 (बहुत खराब से गंभीर श्रेणी)
- गुरुग्राम: 352 (गंभीर)
- नोएडा: 300-400 के बीच (बहुत खराब)
- फरीदाबाद: 300-400 के बीच (बहुत खराब)
माइनस पहुंचा कश्मीर में तापमान
कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में तापमान माइनस पहुंच चुका है. ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़कर रख दिए है. हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में बर्फबारी भी जरी है. जिसके कारण कुछ स्थानों पर तापमान -18°C तक पहुंच गया है. बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ती जा रही है.
उत्तर-प्रदेश और पंजाब का हाल
बर्फीली हवाओं के कारण ठंड काफी बढ़ चुकी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, इस साल ला नीना प्रभाव के कारण ठंड पिछले सालों से ज्यादा रह सकती है. पंजाब और हरियाणा में पारे में तेजी से गिरावट देखने को मिली है. वहीं दिल्ली में शातलहर का अलर्ट जारी है. दिल्ली में बुधवार (3 दिसंबर 2025) को न्यूनतम तापमान 7°C तापमान दर्ज किया गया.
राजस्थान में कड़ाके की ठंड
राजस्थान में इस समय ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ रखे है. कई जिलों में शीतलहर (cold wave) अलर्ट भी जारी किया गया है. फतेहपुर शेखावाटी में इस समय सबसे ज्यादा ठंड देखने को मिल रही है. माउंट आबू में भी तापमान शून्य के नीचे चला जाता है.