ADVERTISEMENT
होम / देश / Weather Update: दिल्ली- NCR में सुबह से ही बारिश, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, जानें IMD की ताजा रिपोर्ट

Weather Update: दिल्ली- NCR में सुबह से ही बारिश, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, जानें IMD की ताजा रिपोर्ट

BY: Reepu kumari • LAST UPDATED : July 7, 2024, 5:41 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Weather Update: दिल्ली- NCR में सुबह से ही बारिश, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, जानें IMD की ताजा रिपोर्ट

Weather Update

India News (इंडिया न्यूज), Weather Update: देश के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। हालांकि कई राज्यों में बदरा बरसने से मौसम सुहाना हो गया है। इसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। दिल्ली की बात करें तो सुबह और रात के समय ठंडी हवा थपकियों लगा रही है। लेकिन दोपहर के समय उमस भरी गर्मी सता रही है। वहीं आज की बात करें तो सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है। चलिए जान लेते हैं आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम।

उत्तर भारत में लगभग सभी जगहों पर बारिश से मौसम सुहाना है। दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। दिनभर आसमान में बादल छाए रहने से गर्मी भी कम हुई है। यूपी और बिहार समेत दूसरे राज्यों में भी अच्छी बारिश देखने को मिल रही है। आने वाले दिनों की बात करें तो अभी भी बारिश के आसार बने हुए हैं।

  • दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार
  • यूपी के कई जिलों में भारी बारिश 
  • इन राज्यों में भी होगी बारिश

दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही बारिश 

दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही बूंदा-बांदी के साथ बारिश शुरु हुई है। IMD की मानें तो अगले चार दिनों तक बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, जिससे गर्मी से भी राहत मिलेगी। अगले चार दिनों तक दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। वहीं, बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर के तापमान में भी गिरावट आई है। गर्मी कम पड़ने की वजह से इस बार लोगों का वीकेंड अच्छा गुजरने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के इलाकों में गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है।

Assam Flood: असम में बाढ़ की स्थिति हुई गंभीर, 6 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 70 हुई -IndiaNews

यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में 8-9 जुलाई तक बारिश का असर बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी के ज्यादातर जिलों में अगले कई दिनों तक बारिश होगी। आज यानी शनिवार के लिए मौसम विभाग ने कई कार्यक्रमों के लिए पीले आधिकारिक आदेश जारी किए हैं। इनमें आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलढाणा, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, बिजनौर, अमरोहा, मुजफ्फरपुर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के जिले शामिल हैं।

Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से राहत, उनकी पत्नी को मेडिकल रिकॉर्ड देखने की मिली अनुमति -IndiaNews

कई राज्यों में मूसलाधार बारिश

इसके अलावा अगर दूसरे राज्यों की बात करें तो राजस्थान में पिछले कई दिनों से भारी बारिश देखने को मिल रही है, जो आगे भी जारी रहेगी। राजस्थान में अगले चार दिनों के लिए बारिश का अपडेट जारी किया गया है। वहीं, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी बारिश की संभावना है। इसके अलावा ओडिशा, छत्तीसगढ़, केरल, लक्षद्वीप में दो दिन तक बारिश हो सकती है। वहीं, कर्नाटक, गोवा, गुजरात में भी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।

Petrol-Diesel Price Today: रविवार को जारी हुआ पेट्रोल- डीजल रेट, यहां जानें 7 जुलाई की ताजा कीमत

Tags:

indianewslatest india newsnews indiaWeather Updateइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT