Weather Update Report
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Weather Update Report दिल्ली-एनसीआर में कई जगह शनिवर देश शाम तेज बारिश हुई, जिससे ठंड और बढ़ गई। दिन में भी इसी तरह गुरुग्राम व नोएडा सहित समूचे एनसीआर में हल्की बारिश होती रही। दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में बारिश ने 26 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। राजधानी में इस माह शनिवार तक 68 एमएम बारिश दर्ज की गई। इससे पहले दिल्ली में वर्ष 1995 में सर्दी के मौसम में जनवरी महीने में 69.8 एमएम बारिश हुई थी।
Weather Forecast North India
23 को इन राज्यों में बारिश का अनुमान, 26 से 28 तक कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण कल तक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी यूपी और उत्तरी राजस्थान में बारिश होने का अनुमान है। रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और बूंदा बांदी होगी। सोमवार से 28 जनवरी तक कोहरा छाया रहेगा। इस बीच 26 जनवरी को दिल्ली में घना कोहरा होगा।
पहाड़ों में ताजा बर्फबारी व बारिश ने बढ़ाई ठंड, अभी नहीं मिलेगी राहत
उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में शनिवार को फिर ताजा बर्फबारी के साथ बारिश भी हुई। इसी के साथ देश की राजधानी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व राजस्थान (Delhi, Haryana, Punjab and Rajasthan) और यूपी सहित आसपास के राज्यों में बारिश के साथ ठंडी हवाएं चलीं जिससे समूचे उत्तर भारत में ठंड और बढ़ गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अभी आने वाले दो से तीन तक ठंड से राहत नहीं मिलेगी। विभाग ने बारिश व हिमपात का अलर्ट जारी किया है।
माता वैष्णो देवी मंदिर के आसपास भी ताजा हिमपात
माता वैष्णो देवी और इसके आस की पहाड़ियां फिर बर्फ की सफेद चादर में ढक गई हैं। माता के दरबार का रास्ता पूरी तरह बर्फ ढक गया है। वहीं त्रिकुटा की पहाड़ियों पर दो से ढाई फुट तक बर्फ जम गई। इसी के साथ हल्की बारिश भी हुई। पहाड़ों पर धुंध के चलते जम्मू प्रशासन ने फिलहाल हेलिकॉप्टर सेवा बंद कर दी है। ऐसी ही स्थिति रही तो श्राइन बोर्ड जल्द कटरा से दरबार तक चलने वाली बेटरी कार को भी बंद करवा सकता है।
Weather forecast Jammu Kashmir, Himachal and Uttrakhand
जानिए पहाड़ों में कहां-कहां है फिर बर्फबारी का अनुमान
आईएमडी के ताजा पूवार्नुमान के अनुसार जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के साथ ही हिमाचल व उत्तराखंड में भी गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। उक्त राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश में दो दिन तक बारिश के साथ भारी हिमपात का भी अनुमान है। गिलगित-बाल्टिस्तान व मुजफ्फराबाद में भी यही स्थिति रहने का अनुमान है। आईएमडी के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में स्थित है और इसके जल्द उसी क्षेत्र में बने रहने और उसके बाद पूर्व की ओर बढ़ने के आसार हैं।
Weather Forecast Northeast
23 से 25 जनवरी तक पूर्वोत्तर भारत में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार 23 से 25 जनवरी तक पूर्वोत्तर भारत में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा होगी। ओलावृष्टि की भी संभावना है। आईएमडी ने गुजरात के समुद्री तटों पर मछुआरों को न जाने की सलाह दी गई है। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में रविवार को बारिश की अधिकतम गतिविधि होगी।
घने कोहरे के चलते उड़ानों में विलंब
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच व घना कोहरे होने के कारण दृश्यता भी मात्र 50 मीटर रह गई। इसके चलते दिल्ली एयरपोर्ट से कई उड़ानें 5 से 15 मिनट की देरी से उड़ान भर सकीं। दिल्ली एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट से आने-जाने वाली कई उड़ानें देरी से चलीं। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी फ्लाइट के रद होने या मार्ग बदलने की खबर नहीं थी। चंडीगढ़ से हालांकि कई उड़ानों को कैंसिल करना पड़ा। जिससे यात्रियों को परिशानियों का सामना करना पड़ा।
Weather Forecast Srinagar
Weather Forecast Jammu Kashmir
Weather Forecast Jammu
Connect With Us: Twitter Facebook