हिमाचल प्रदेश के चार जिलों में बर्फबारी की वजह से तापमान में भारी गिरावट आई है, प्रदेश के लाहौल-स्पीति, किन्नौर, शिमला और चंबा जिला के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है मनाली में भी सीजन का पहली बर्फबारी हुई है मनाली में हिडिम्बा मंदिर, सोलांग वैली, मढ़ी, गुलाबा, रोहतांग पास, अटल टनल समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है।
बर्फबारी की वजह से अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई है राहत की बात यह है कि आने वाले तीन से चार दिन तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा कुछ दिन तक मौसम साफ रहने के बाद 19 नवंबर से एक बार फिर मौसम बदलेगा और प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की वजह से यहां आने वाले पर्यटकों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
कोरोना के कारण 2 साल से जितना नुकसान हुआ था, कारोबारी उसकी भरपाई की उम्मीद में है, इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने सभी लोगों से एहतियात बरतने की भी अपील की है हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की वजह से तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है बर्फबारी की वजह से प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट आई है।
केलांग में 2.3, रिकांगपियो में 5.7, डलहौजी में 2.6, धर्मशाला में 8.4, धर्मशाला में 8.4,शिमला में 8.0 और कुकुमसेरी में -0.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गयारात के समय यह तापमान और अधिक कम हो जाता है।
ये भी पढ़े- जेल से रिहा होते ही रविचंद्रन और नलिनी ने खेला ‘विक्टिम कार्ड”, कहा “हम हैं निर्दोष”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.