Weather Update Sunday 14 December 2025: आधा दिसंबर बीतने को है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर में भीषण ठंड नदारद है. जिस दिल्ली में दिसंबर महीने में रजाई ओढ़नी पड़ती थी उस मौसम में सिर्फ कंबल से भी काम चल जा रहा है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) से जुड़े वैज्ञानिकों का कहना है कि जब तक कोई ठोस पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय नहीं होगा तब तक भीषण ठंड नहीं होगी. इस बीच IMD ने ताजा पूर्वानुमान में बताया है कि आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मौसम को पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करेगा. इसके बाद 15 दिसंबर को भी लेह समेत ऊंचाई वाले भागों में हल्की बारिश के साथ-साथ बर्फबारी होगी. इसके असर से उत्तर भारत में ठंड में इजाफा होगा. IMD का पूर्वानुमान है कि जल्द ही पूर्वोत्तर के राज्यों में शामिल पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और गुजरात में ठंड का व्यापक असर देखने को मिलेगा.
कहां-कहां होगी बारिश?
उत्तर-पूर्वी मानसून (North East Mansoon) के असर से अंडमान निकोबार द्वीप समूह में तेज बारिश का अनुमान जताया है. इसके अलावा तमिलनाडु में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मौसम के मिजाज में कुछ खास बदलाव नहीं आएगा.
कहां-कहां कोहरा कर रहा परेशान?
मौसमr उतार-चढ़ाव के बीच दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में कोहरे ने दस्तक दे दी है, जिसके चलते बिहार, यूपी, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब समेत अन्य पड़ोसी राज्यों में सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो रहा है. भारतीय रेलवे पहले ही संभावित घने कोहरे के चलते ट्रेनें रद्द कर चुका है, जिसमें ज्यादातर पूर्वोत्तर भारत की भीं है. IMD के वैज्ञानिकों का कहना है कि कोहरे के अधिक प्रभाव से बिहार, यूपी, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब समेत अन्य कई राज्यों में कोहरे के असर से ट्रेनों का परिचालन बाधित होगा और कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे विलंब से चलेंगी.
18 दिसंबर को एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ
IMD के मुताबिक, अगले सप्ताह 18 दिसंबर, 2025 को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके चलते उत्तर भारत के कई राज्यों (हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ) में बादल छाए रहेंगे. कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का भी अनुमान है. इससे ठंड में इजाफा हो सकता है, लेकिन इससे दिल्ली्-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक में कमी आएगी, इसके आसार नहीं के बराबर हैं.
दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौमस
दिल्ली-एनसीआर फिलहाल भीषण ठंड के असर से दूर है. इस बीच IMD ने अगले सप्ताह दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट की आशंका जताई है. इससे ठंड रफ्तार पकड़ सकती है. रविवार (14 दिसंबर,2025) को न्यूनतम 10 से 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. वहीं, सप्ताह की शुरुआत यानी 15 दिसंबर को न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिल्ली-एनसीआर में सोमवार और मंगलवार को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं के बराबर है.
यूपी-बिहार में क्या बढ़ेगी ठंड?
ठंड के साथ उत्तर प्रदेश में कोहरे ने रफ्तार पकड़ ली है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर शीतलहर भी चल रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 2 से 3 दिन में तापमान में थोड़ी से बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे ठंडक से मामूली राहत रहेगी. कोहरा बढ़ने से दिल्ली से जा रही ट्रेनों यूपी और बिहार में प्रभावित होंगीं. उधर बिहार में ठंड में इजाफा होने का अलर्ट है.
पंजाब, हरियाणा और J&K में कैसा रहेगा मौसम
पंजाब और हरियाणा की बात करें तो सुबह घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिसका सीधा असर यातायात पर पड़ रहा है. दिल्ली से सटे हरियाणा में अगले 2 दिन में मौसम मिजाज बदला नजर आएगा. दिन में हल्के बादल छाए नजर आएंगे. उधर मौसम विभाग ने कहा है कि 17 दिसंबर के बीच उत्तरी और मध्य कश्मीर के कुछ ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है. इससे ठंड में इजाफा होगा.