India News (इंडिया न्यूज़), Weather Update Today, नई दिल्ली: प्रचंड गर्मी से परेशान दिल्ली-NCR के लोगों को हिमालय में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ से बेहद ही राहत मिली है। उत्तरी भारत इस विक्षोभ के कारण अचानक से मौसम बदल गया है। यह विक्षोभ अब पहाड़ी इलाकों से नीचे उत्तरी मैदानी इलाकों की तरफ बढ़ रहा है। जिस कारण उत्तरी राज्यों में भी मौसमी गतिविधियां काफी तेज हो गई हैं। साथ ही कई जगहों पर बारिश और आंधी हो रही है।
वहीं पिछले 24 घंटों की अगर बात की जाए तो दक्षिण, पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हुई है। राजस्थान, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों तथा दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर लू चली। वहीं उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, रायलसीमा और केरल के कुछ हिस्सों, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, ओडिशा और तेलंगाना में हल्की से मध्यम वर्षा हुई। इसके अलावा हरियाणा और राजस्थान में धूल भरी आंधी के साथ-साथ छिटपुट ओलावृष्टि हुई।
IMD के अनुसार, देश में ताजे पश्चिमी विक्षोभ के कारण लू की स्थिति कम होने की काफी उम्मीद है। जिससे लोगों को मई के आखिरी तक गर्मी से राहत मिल सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण ओडिशा, केरल, दक्षिण कर्नाटक, पूर्वोत्तर भारत, आंतरिक तमिलनाडु, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है। उत्तरी राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 1-2 जगहों पर भारी बारिश की आशंका है।
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तर पश्चिमी राजस्थान, पश्चिम बंगाल और झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और धूल भरी आंधी चलने की आशंका है। पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान, हल्की से मध्यम बारिश तथा गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इसके साथ ही पश्चिमी हिमालय के ऊपरी हिस्सों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है।
Also Read: आज सुप्रीम कोर्ट में होगी नए संसद भवन पर सुनवाई, राष्ट्रपति से उद्घाटन कराने की मांग
India News (इंडिया न्यूज़), UP Weather: देशभर में सर्दी मौसम ने दस्तक दे दी है।…
Viral Video: हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल…
Sarfaraz Khan Injury: भारतीय टीम के लिए कीवियों के खिलाफ पिछला टेस्ट सीरीज अच्छा नहीं…
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Weather: देशभर में सर्दी ने दस्तक दे दी है। राजस्थान…
Kartik Purnima 2024: जिस तरह कार्तिक अमावस्या को देशभर में दिवाली का त्योहार बड़ी धूमधाम…
Pervez Musharraf land in India: भारत और पाकिस्तान के बीच साल 1999 में हुए कारगिल…