Weather Update Today: दिल्ली-NCR समेत देश के ज्यादातर इलाकों में गर्मी का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। इसके साथ हीटवेव की भी स्थिति बनी हुई है। कई राज्यों में मंगलवार (18 अप्रैल) को तापमान 44 की संख्या को  भी पार कर गया लेकिन अब गर्मी के टॉर्चर से राहत मिलने के असार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिमी मैदानी क्षेत्रों में आज हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

उत्तर पश्चिमी मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश

दरअसल, मंगलवार को यूपी के हमीरपुर और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य तापमान से चार डिग्री अधिक था। हालांकि, दिल्ली के पूसा और पीतमपुरा क्षेत्रों में तापमान लगभग 42 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचा। इस बीच आईएमडी ने बुधवार यानी आज आसमान में बादलों छाए रहने और उत्तर पश्चिमी मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।

कहीं गर्मी का टॉर्चर तो कहीं बारिश

मौसम विभाग ने बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है। इसके साथ विभाग ने नारंगी और येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, पंजाब और हरियाणा में भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। हालांकि IMD के मुताबिक पश्चिमी यूपी के अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की बारिश पड़ने की संभावना है। वहीं राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर में 19-20 अप्रैल को हल्की बारिश और तेज हवा का अनुमान जताया है।

मजदूरों और कर्मचारियों के लिए एडवाइजरी

ऐसे में गर्मी को देखते हुए केंद्र सरकार ने मजदूरों और कर्मचारियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। केंद्रीय श्रम सचिव भारतीय आहूजा ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने अपने-अपने राज्यों में ठेकेदारों, कंस्ट्रक्शन कंपनी और उद्योगों से जुड़े लोगों को गर्मी के असर से बचाने के लिए कदम उठाने की अपील की है।

ये भी पढ़ें: गर्मियों में चेहरे पर गंदगी और टैन की समस्या को हटाने के लिए अप्लाई करें ये घरेलू स्क्रब