इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Weather Update): देश के कई राज्यों में अगले चार से पांच दिन तक मौसम खराब रहेगा। बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी। इस दौरान बिजली भी गिर सकती है। हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर में कहीं मध्यम अथवा तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने का अनुमान है। इसी तरह हरियाणा, पंजाब व यूपी के कुछ इलाकों में भी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार देश के किसी भी हिस्से में हीटवेव की स्थिति नहीं होगी।
देश की राजधानी दिल्ली के साथ ही एनसीआर में भी गर्मी बढ़ने के आसार हैं। हालांकि यहां लू नहीं चलेगी लेकिन गर्मी तेज होगी। मौसम विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक जा सकता है। कल हल्के बादल छाने की संभावना है और शाम के समय में कहीं-कहीं बंूदाबांदी हो सकती है। विभाग के अनुसार 31 मई से तीन जून तक दिल्ली में मौसम साफ रहेगा। कल राजधानी का न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री रहा।
मौसम एजेंसी ने कहा कि अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर इलाको में अधिकतम तापमान 2-3 डिग्री बढ़ सकता है। इसी तरह मध्य भारत में भी तापमान के के 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है।
स्काईमेट वेदर के अनुसार आज सिक्किम, दक्षिण तटीय कर्नाटक, केरल,उ प-हिमालयी पश्चिम बंगाल और लक्षदीप में हल्की से मध्यम बारिश अथवा एक-दो जगह भारी बारिश का अनुमान है।
वहीं पश्चिमी हिमालय, अंडमान- निकोबार द्वीप समूह में कुछ जगहों पर भी हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा कोंकण और गोवा, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश व पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, हल्की बारिश का अनुमान है। तेलंगाना व ओडिशा में एक या दो जगह हल्की बारिश हो सकती है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश व आंधी-तूफान का अनुमान
ये भी पढ़ें : खराब मौसम के कारण रोकी केदारनाथ यात्रा
India News (इंडिया न्यूज) Delhi News: उत्तर भारत रेलवे ने वाटर लेस यूरिनल तकनीक का…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Liquor Policy: UP सरकार ने शराब की बिक्री में डिजिटल पेमेंट…
कपूर खानदान की इस बहू ने नशे की हालत में किया ‘वन नाइट स्टैंड’, फिर…
जब ट्रैफिक पुलिस ने इन्हें रोका तो लोगों की गिनती कर पुलिस का बुरा हाल…
India News (इंडिया न्यूज) Dehradun Accident: देहरादून में ओएनजीसी चौक पर 6 की गई जान…
India News (इंडिया न्यूज़),SDM Assault Case: राजस्थान पुलिस ने एसडीएम को थपप्ड मारने के मामले…