Weather Update 17 December 2025: पहाड़ों पर जारी बर्फबारी के चलते दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में ठंड के साथ कोहरे का भी असर देखने को मिल रहा है. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के साथ पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भीषण ठंड पड़ रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर की ओर से कड़ाके की ठंड के लिए फिलहाल इंतजार करना पड़ेगा. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के बाद भीषण ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी. बुधवार को भी उत्तर भारत के कई शहरों में घना कोहरा छाया रहेगा, जबकि दिल्ली में प्रदूषण, ठंड और कोहरे का स्तर अभी और बढ़ेगा. इसी तरह यूपी और बिहार में भी ठंड में इजाफा होगा.
कहां-कहां होगी बारिश?
इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी ताजा पूर्वानुमान में बुधवार (17 दिसंबर,, 2025) को जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और अंडमान-निकोबार में मध्यम स्तर से लेकर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. भारी बारिश के चलते मछुआरों को इस दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है. कहा गया है कि मछुआरे समुद्र के किनारे जाने दौरान सतर्क रहें, क्योंकि भारी बारिश के चलते उन्हें दिक्कत आ सकती है.
देश के 18 शहरों में कोहरे का अलर्ट
ठंड के साथ उत्तर भारत के अधिकतर राज्य कोहरे की भी चपेट में हैं. दिल्ली, यूपी, बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में कोहरा लोगों को परेशान कर रहा है. बुधवार को भी कोहरे के चलते लोगों को दिक्कत आई. इन राज्यों की राजधानी समेत 18 शहरों में कोहरे के मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है.
कैसा रहेगा दिल्ली में मौसमय़न
देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों में भी कोहरे और ठंड के साथ कोहरे ने भी अटैक कर दिया है. बुधवार सुबह के समय 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली, जिससे ठंड में इजाफा देखने को मिला. वहीं दिल्ली में अधिकतम तापमान की बात करें तो 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वायु प्रदूषण की स्थिति की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर में गंभीर है और लोगों के स्वास्थ्य के लिए मद्देनजर चिंताजनक भी.
कहां-कहां बढ़ेगी ठंड
बर्फबारी के चलते हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के अलावा यूपी, बिहार, दिल्ली, झारखंड, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में ठंड का अधिक देखने को मिलेगा. गुजरात, ओडिशा और महाराष्ट्र में भी ठंड में इजाफा होगा. बिहार, यूपी में शीतलहर का अलर्ट है.