Weather Updates
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Weather Updates भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुमान के अनुसार मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। देश की राजधानी दिल्ली के साथ ही एनसीआर (Delhi-NCR) के लोगों की सुबह आज बारिश के साथ हुई। विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के साथ ही हरियाणा, यूपी व राजस्थान (Haryana, UP and Rajasthan) के कई इलाकों में आज पहले ही बारिश होने की संभावना जताई थी। इन इलाकों में आज दिन में बादल छाए रहेंगे या हल्की बारिश होगी।
Read Also : 4 Tips For Exercising In Cold Weather ठंड के मौसम में कसरत करने के लिए 4 टिप्स
तेज हवाएं चलने की संभावना, कल से बढ़ेगी सर्दी
IMD के अनुसार दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) व आसपास के राज्यों में बारिश के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं। कल से फिर सर्दी में इजाफा होने की संभावना है। शाम के समय और सुबह कंपन बढ़ेगी। मौसम साफ होने पर न्यूनतम तापमान फिर आठ डिग्री रहने का अनुमान है। अगले सप्ताह के शुरू तक ऐसा ही मौसम रहेगा। 14 फरवरी को तापमान बढ़ सकता है।
उत्तराखंड में बरसात व हिमपात का अलर्ट, हिमाचल में अब भी सैकड़ों सड़कें ठप
उत्तराखंड (Uttrakhand) के ज्यादातर इलाकों में आज व कल बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसका मुख्य कारण फिर पश्चिमी विक्षोभ का एक्टिव होना है। कल पिथौरागढ़ व बागेश्वर और चमोली में बारिश व बर्फ पड़ने का अनुमान है। राज्य के मैदानी इलाकों में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है। उधर हिमाचल में अब तक 240 से ज्यादा सड़कें ठप हैं। संबंधित विभाग के कर्मी लगातार सड़कों को बहाल करने में जुटे हैं।
जानिए जम्मू-कश्मीर में कैसा रहेगा मौसम
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में मौसम में सुधार होने का अनुमान है। अगले 24 घंटों में इस केंद्र शासित प्रदेश में हल्की बारिश व हिमपात की संभावना है। कश्मीर मौसम विभाग ने बताया है कि इस दौरान बादल छाए रहेंगे और विभिन्न स्थानों पर हल्की बारिश व बर्फबारी होगी। अधिकारियों के अनुसार बर्फबारी के कारण बांदीपुरा-गुरेज सड़क को भी बंद रखा गया है।
Also Read : North India Weather Report कश्मीर में शीतलहर, हिमाचल में अब भी दुश्वारियां बरकरार
Also Read :Weather’s U-Turn After Two Days मैदानी इलाकों में बारिश तो पहाड़ों पर बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी
Connect With Us : Twitter Facebook